TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

तगड़ी स्पीड और झन्नाटेदार फीचर्स, इस फैमिली EV Scooter के आगे सब फेल, लोग बोले, ‘क्या लिखूं तेरी तारीफ’

EV Scooter: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने स्कूटर में अधिक से अधिक फीचर्स और ज्यादा ड्राइविंग रेंज देकर ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। इसी कड़ी में बाजार में एक स्कूटर है Ampere Magnus EX. स्कूटर को 55 […]

Ampere Magnus EX
EV Scooter: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने स्कूटर में अधिक से अधिक फीचर्स और ज्यादा ड्राइविंग रेंज देकर ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। इसी कड़ी में बाजार में एक स्कूटर है Ampere Magnus EX.

स्कूटर को 55 kmph की रफ्तार पकड़ने में मात्र 10 सेकंड का समय लगता है

Ampere Magnus EX बाजार में शुरूआती कीमत 96,183 हजार रुपये एक्स शोरुम में उपलब्ध है। स्कूटर में 1200 W पावर की मोटर लगाई गई है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में ड्रम ब्रेक हैं। जो चालक को सड़क पर सुरक्षित सफर प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को 0 से 55 kmph की रफ्तार पकड़ने में मात्र 10 सेकंड का समय लगता है। [caption id="attachment_189229" align="alignnone" ] Ampere Magnus EX[/caption]

टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे सिंगल स्प्रिंग से खराब रास्तों पर झटके कम लगेंगे 

स्कूटर की टॉप स्पीड 55 kmph की है। स्कूटर में 60V/28Ah का बैटरी पैक दिया गया है। जो इसे लंबी ड्राइविंग रेंज देता है। एक बार फुल चार्ज होने में स्कूटर लगभग 121 Km तक चलता है। इसे चार्ज होने में पांच घंटे का समय लगता है। स्कूटर में मजबूत सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक सिंगल स्प्रिंग दिया गया है। जिससे खराब रास्तों पर झटके कम लगते हैं।

90 kg है स्कूटर का वजन, घर की महिलाएं, बुजुर्ग इसे आसानी से संभाल सकते हैं 

इसके दोनों पहियों में 130 मिमी ड्रम यूनिट है। स्कूटर में कीलेस एंट्री, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर डिजिटल डैशबोर्ड, यूएसबी चार्जर और एक अंडर सीट एलईडी लाइट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। स्कूटर महत 90 kg का वजन रखता है जिससे यह पूरी तरह फैमिली स्कूटर है। इसे घर की महिलाएं, बुजुर्ग सब बिना किसी कठिनाई से चला सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.