TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

इस Ev Scooter के लिए देने होंगे महज 1979 रुपये, सिंगल चार्ज में 100 Km की रेंज, जानें फीचर्स

Ev Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार है। इसी कड़ी में AMO Electric का Jaunty Electric Scooter इन दिनों मार्केट में धमाल मचाए हुए है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 Km तक चलता है। चालक की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट में डिस्क और रियर […]

फाइल फोटो
Ev Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार है। इसी कड़ी में AMO Electric का Jaunty Electric Scooter इन दिनों मार्केट में धमाल मचाए हुए है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 Km तक चलता है। चालक की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

दमदार लोन ऑफर मिल रहा 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महत 1979 रुपये प्रतिमाह देकर आप घर ले जा सकते हैं। bikedekho वेबसाइट के मुताबिक इसके लिए आपकेा 7000 रुपये डाउन पेमेंट देनी होगी। आपके केवल 9.7 फीसदी ब्याज दर के साथ 3 साल में बाकी की रकम देनी है। बता दें डाउन पेमेंट के हिसाब से प्रतिमाह किस्त और ब्याज दर को कम ज्यादा किया जा सकता है। [caption id="attachment_181449" align="alignnone" ] Jaunty Electric Scooter[/caption]

25 kmph की है टॉप स्पीड 

कंपनी के मुताबिक Jaunty Electric Scooter शुरूआती कीमत 65,064 से 90,064 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इस दमदार Ev Scooter में 249 W पावर की बैटरी है जो 25 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसकी Seat Height 730mm है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है। यह स्कूटर दो बैटरी पैक 60V26Ah और 60V32Ah में बाजार में उपलब्ध है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.