---विज्ञापन---

9 एयरबैग्स के साथ नई Skoda Superb हुई लॉन्च, Audi-BMW से भी है महंगी

नई स्कोडा सुपर्ब में स्पेस की इसमें कोई कमी नहीं है, इस कार की सबसे बड़ी खासियत भी यही रही है। इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर 9 एयरबैग्स भी आपको इसमें मिलेंगे

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 3, 2024 16:55
Share :

New Skoda Superb: एक साल के अंतराल के बाद स्कोडा ने भारत में एक फिर अपनी लग्जरी सेडान कार सुपर्ब को लॉन्च कर दिया है। इसे सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 54 लाख रुपये है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स शुरू कर दी है। ग्राहक, स्कोडा डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी इसे बुक कर सकते हैं।

कार की कीमत इसलिए ज्यादा है क्योंकि भारत के लिए इसे पूरी तरह से आयात किया जाएगा। यानी इसे CBU के तौर पर भारत में बेचा जाएगा। आपको बता दें कि स्कोडा ने पिछले साल अप्रैल में सुपर्ब को बंद कर दिया था। नई सुपर्ब का सीधा मुकाबला टोयोटा कैमरी सेडान से होगा जिसकी कीमत 46.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और यह पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है।

---विज्ञापन---

इंटीरियर और फीचर्स

नई स्कोडा सुपर्ब का डिजाइन प्रीमियम जरूर है पर यह बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं कर पाती। इसमें फुली LED हेडलैंप, LED टेल लाइट्स मिलेगी। इसमें18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गये हैं। लेकिन सुपर्ब का इंटीरियर बहुत लग्जरी नज़र आता है और इसमें कई लाजवाब फीचर्स को शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

स्पेस की इसमें कोई कमी नहीं है, इस कार की सबसे बड़ी खासियत भी यही रही है। इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर 9 एयरबैग्स भी आपको इसमें मिलेंगे।

इंजन और पावर

नई स्कोडा सुपर्ब में 2.0 TSI (BS6)4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क देगा इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। इंजन पावरफुल है। वैसे स्कोडा के इंजन परफॉरमेंस के मामले में निराश होने का मौका नहीं देते। अब नई सुपर्ब के साथ ये इंजन क्या धमाल करता है? ये देखना दिलचस्प होगा।

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 03, 2024 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें