TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

New Kia Seltos की प्राइस से उठा पर्दा, देखें हर वेरिएंट की कीमत, कौन-सा आपके बजट के लिए फिट?

Kia ने मिड-SUV सेगमेंट में बड़ा दांव चलते हुए All-New Kia Seltos की कीमतों का ऐलान कर दिया है. 10.99 लाख की शुरुआती कीमत, नए डिजाइन, लेवल-2 ADAS, बड़े केबिन और दमदार इंजन ऑप्शंस के साथ यह SUV सीधे Creta और Grand Vitara को टक्कर देगी. जानते हैं इसके हर वेरिएंट की कीमत.

नई किआ सेल्टॉस की कीमत का खुलासा.

Kia Seltos price Variantwise: Kia India ने मिड-SUV सेगमेंट में एक बार फिर बड़ा दांव खेलते हुए All-New Kia Seltos की कीमतों का ऐलान कर दिया है. 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ यह SUV सीधे उन ग्राहकों को टारगेट करती है, जो स्टाइल, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और वैल्यू सब कुछ एक ही कार में चाहते हैं. नई जनरेशन Seltos अब पहले से ज्यादा बड़ी, ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा एडवांस बन चुकी है.

All-New Kia Seltos को कंपनी ने दूसरी जनरेशन के रूप में पेश किया है, जो हर मायने में पहले से ज्यादा बोल्ड और प्रोग्रेसिव है. Kia का फोकस साफ है ज्यादा ग्राहकों तक इस SUV को पहुंचाना और मिड-SUV सेगमेंट में ये कार मॉडर्न फैमिली और SUV खरीदने वालों के लिए एक कम्प्लीट पैकेज बनकर सामने आती है.

---विज्ञापन---

ट्रिम्स और ऑप्शन पैक की पूरी रेंज

---विज्ञापन---

All-New Kia Seltos चार स्टैंडर्ड ट्रिम्स- HTE, HTK, HTX और GTX/X-Line में उपलब्ध है. इसके अलावा HTE(O), HTK(O), HTX(A) और GTX(A)/X-Line(A) जैसे ऑप्शन पैक दिए गए हैं, जो कंवीनियंस, प्रीमियम फीचर्स, ADAS और डिजाइन पर फोकस करते हैं.

सबसे प्रीमियम वेरिएंट GTX(A) और X Line(A)

GTX(A) और X Line(A) वेरिएंट्स को Kia ने सबसे ज्यादा फीचर-लोडेड और प्रीमियम विकल्प के तौर पर पेश किया है. इन ट्रिम्स में एडवांस टेक्नोलॉजी और सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स का पूरा पैकेज मिलता है, जो Seltos को टेक-सेवी और लग्जरी SUV खरीदारों के लिए खास बनाता है.

Kia Seltos की वेरिएंट वाइज कीमत

Kia Seltos Petrol (Smartstream G1.5)

वेरिएंटट्रांसमिशनकीमत (रुपये)
HTE6MT10,99,000
HTE(O)6MT12,09,000
HTK6MT13,09,000
HTK(O)6MT14,19,000
HTX6MT15,59,000
HTX(A)6MT (ADAS)16,69,000
GTX / X-LineIVT18,39,000
GTX(A) / X-Line(A)IVT (ADAS)19,49,000

Kia Seltos Petrol Turbo (Smartstream G1.5 T-GDi)

वेरिएंटट्रांसमिशनकीमत (रुपये)
HTE(O)6iMT12,89,000
HTK6iMT13,89,000
HTK(O)6iMT14,99,000
HTK(O)7DCT16,29,000
HTX7DCT17,69,000
HTX(A)7DCT (ADAS)18,79,000
GTX / X-Line7DCT19,19,000
GTX(A) / X-Line(A)7DCT (ADAS)19,99,000

Kia Seltos Diesel (1.5L CRDi VGT)

वेरिएंटट्रांसमिशनकीमत (रुपये)
HTE6MT12,59,000
HTE(O)6MT13,69,000
HTK6MT14,69,000
HTK(O)6MT15,79,000
HTX6MT17,19,000
HTX(A)6MT (ADAS)18,29,000
GTX / X-Line6AT19,79,000
GTX(A) / X-Line(A)6AT (ADAS)19,99,000

कैसा है नई किआ का डिजाइन

नई Seltos का साइज अब और ज्यादा प्रभावशाली है- 4,460 mm लंबाई, 1,830 mm चौड़ाई और 2,690 mm का लंबा व्हीलबेस. इससे न सिर्फ रोड प्रेजेंस बेहतर हुई है, बल्कि केबिन स्पेस में भी साफ सुधार दिखता है. Kia की ‘Opposites United’ डिजाइन फिलॉसफी के साथ नया Digital Tiger Face, ऑटोमैटिक स्ट्रीमलाइन डोर हैंडल्स, Ice Cube LED प्रोजेक्शन हेडलैम्प्स और 18-इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील्स SUV को मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं.

नए रंगों के साथ ज्यादा विकल्प

All-New Kia Seltos कुल 10 मोनोटोन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी. इसमें दो नए रंग- Morning Haze और Magma Red भी शामिल हैं, जो SUV के फ्रेश और यूथफुल कैरेक्टर को और मजबूत बनाते हैं.

प्रीमियम और टेक-फोकस्ड केबिन

केबिन के अंदर Kia ने टेक्नोलॉजी पर खास ध्यान दिया है. 30-इंच का Trinity Panoramic Display Panel, डुअल-टोन लेदरैट स्टीयरिंग व्हील और Bose का 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम केबिन को एक प्रीमियम फील देता है. वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay जैसी सुविधाएं ड्राइव को आसान और कनेक्टेड बनाती हैं.

कम्फर्ट जो लंबी ड्राइव को आसान बनाए

नई Seltos में 10-वे पावर ड्राइवर सीट, पावर लंबर सपोर्ट, मेमोरी फंक्शन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये सुविधाएं रोजमर्रा की ड्राइविंग के साथ-साथ लॉन्ग ट्रिप्स को भी ज्यादा आरामदायक बनाती हैं.

सेफ्टी और ADAS

All-New Kia Seltos को Kia के नए ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो भारत में पहली बार पेश हुआ है. इसमें 24 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 6 एयरबैग, ABS और हिल-स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही Level-2 ADAS के 21 फीचर्स ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाते हैं.

इंजन और ट्रांसमिशन के कई विकल्प

Kia ने नई Seltos में Smartstream G1.5 पेट्रोल, G1.5 T-GDI पेट्रोल और 1.5L CRDi डीजल इंजन के विकल्प दिए हैं. ट्रांसमिशन के लिए 6MT, 6iMT, IVT, 7DCT और 6AT जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं, ताकि ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से सही कॉम्बिनेशन चुन सकें.

क्या मिलेगा खास

Kia India ने ओनरशिप को आसान बनाने के लिए MyKia ऐप, 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी, पर्सनलाइज्ड सर्विस प्लान और 8 साल तक रोडसाइड असिस्टेंस जैसे विकल्प दिए हैं. इससे ग्राहकों को लंबे समय तक बेफिक्र ड्राइविंग का भरोसा मिलता है.

यहां जानें कैसे कर सकते हैं All New Kia Seltos की बुकिंग


Topics:

---विज्ञापन---