---विज्ञापन---

अभिनेता अजय देवगन के पास 6 करोड़ की यह धांसू कार, फीचर्स देख आप भी हार बैठेंगे दिल

Ajay Devgn Car Collection: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपने अलग स्टाइल और एक्शन मूवी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अजय को गाड़ियों का भी शौक है। उनके कारों के बेड़े में Rolls-Royce Cullinan जैस दमदार कार है। अजय देवगन के गैराज में यह महंगी गाड़ियां  जानकारी के अनुसार अजय […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 13, 2023 21:42
Share :
Ajay Devgn Car Collection
Ajay Devgn Car Collection

Ajay Devgn Car Collection: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपने अलग स्टाइल और एक्शन मूवी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अजय को गाड़ियों का भी शौक है। उनके कारों के बेड़े में Rolls-Royce Cullinan जैस दमदार कार है।

अजय देवगन के गैराज में यह महंगी गाड़ियां 

जानकारी के अनुसार अजय देवगन के गैराज में Rolls-Royce के अलावा Mercedes-Benz marvels, Mercedes Maybach GLS600, BMW 7-Series, Range Rover Vogue, Audi Q7, Mini Cooper और Audi A5 Sportback जैसे शानदार कार हैं।

---विज्ञापन---

5 सीट लग्जरी कार 

Rolls-Royce Cullinan कंपनी की 5 सीट फुल्ली लग्जरी कार है। यह कार बाजार में शुरुआती कीमत 6.95 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 6750 cc का बड़ा इंजन मिलता है। यह इंजन 563.0 Bhp की हाई पावर देता है। इसमें फिलहाल केवल 1 वेरिएंट ही आता है।

Rolls-Royce Cullinan में 560 लीटर का बूट स्पेस 

इस लग्जरी कार में BS6 इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। Rolls-Royce Cullinan में 560 लीटर का बूट स्पेस दिया गया। इसमें 2 कलर ऑप्शन हैं। इसमें केवल पेट्रोल वर्जन आता है। यह कार सड़क पर 9.5 kmpl
की माइलेज देती है।

Rolls-Royce Cullinan जानदार 900 Nm का टॉर्क

Rolls-Royce Cullinan जानदार 900 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 8 स्पीड गियरबॉक्स है और डुअल 12-इंच का रियर पैसेंजर डिस्प्ले लगाया गया है। इसमें फोल्ड आउट आर्मरेस्ट, मसाज फ़ंक्शन के अलावा वाईफाई हॉटस्पॉट और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है।

सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग और नाइट विजन

सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग, नाइट विजन, ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, लेन चेंज अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स हैं। कार का कुल वर्जन 2660 Kg जिससे कम जगह में इसे मोड़ना व कंट्रोल करना आसान है। यह कंपनी की हाई परफॉमेंस देती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 13, 2023 09:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें