---विज्ञापन---

आ गई दुनिया की पहली CNG Bike…अब आएगा सीएनजी स्कूटर! इंस कंपनी से मिला अपडेट कर देगा खुश

Honda Upcoming CNG Scooter : बजाज की CNG बाइक के बाद अब खबर आ रही है कि होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया भी इसी सेगमेंट में दांव लगा सकती है...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 6, 2024 13:39
Share :

Honda CNG Scooter! भारत की पहली CNG बाइक को लॉन्च करने के साथ ही बजाज ने एक नया सेगमेंट बना  दिया है। इससे पहले तक लोग CNG 3-व्हीलर और 4-व्हीलर की सवारी करते आ रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही बाजार में CNG बाइक की सवारी शुरू होने जा रही है।बजाज की पहली बाइक की बिक्री जल्द शुरू होगी। सोर्स के मुताबिक होंडा कंपनी भी अपना CNG स्कूटर भारत में लाने की तैयारी कर रही है।

होंडा एक्टिवा CNG!

सोर्स के मुताबिक अगले साल ऑटो एक्सपो में होंडा अपने नये CNG टू-व्हीलर की घोषणा कर कर सकती है। लेकिन नया मॉडल बाइक होगा या स्कूटर इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जबकि सोर्स बताते हैं कि एक्टिवा को CNG टैंक के साथ पेश किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों के भीतर होंडा की तरफ से इस बारे में अपडेट मिल सकता है। सिर्फ होंडा ही नहीं बल्कि अन्य टू-व्हीलर कंपनियां भी इस सेगमेंट पर फोकस कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

सबसे बड़ा बाजार!

---विज्ञापन---

बजाज की CNG बाइक के आने से बाद अब दूसरी टू-व्हीलर कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर सकती हैं। यह एक बड़ा बाजार है और इसमें काफी संभावनाएं भी हैं। बजाज ऑटो ने तो बस शुरुआत की है, यह एक मास सेगमेंट है। हर महीने की सेल्स रिपोर्ट भी यही बताती है कि एंट्री लेवल बाइक हो या स्कूटर… सबसे ज्यादा बिकते यही हैं। ऐसे में कंपनियां एंट्री लेवल CNG टू-व्हीलर लॉन्च करके इस सेगमेंट को काफी बड़ा कर सकती हैं।

एंट्री लेवल सेगमेंट ग्राहकों की पहली पसंद

भारत में सस्ती बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। हीरो, होंडा और TVS  मिलकर बाजार में 9-10 लाख वाहनों की बिक्री एक महीने में कर देते हैं। जिस तरह से बजाज ने सस्ती CNG लॉन्च करके आम आदमी को टारगेट  किया है, उसे देखते अब जल्द ही बाजार में नए मॉडल आ सकते हैं।

ब्रांड मॉडल बिक्री  महीना
हीरो मोटोकॉर्प बाइक्स 473,228 यूनिट्स बिकी जून
हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर 30,220 यूनिट्स बिकी जून
होंडा बाइक्स/स्कूटर 5,18,799 यूनिट्स बिकी जून
TVS बाइक्स/स्कूटर 333,646 यूनिट्स बिकी जून

TVS, SUZUKI और Yamaha भी जल्द ही अपने CNG टू-व्हीलर को लेकर घोषणा कर सकती हैं। लेकिन इनके प्रोडक्शन मॉडल कब तक बाजार में दस्तक देंगे इस बारे में कोई अपडेट अभी तक नहीं हैं..

अब क्या होगा बजाज का अलग कदम ?

अगर बाजार में फ्रीडम 125 CNG बाइक सफल होती है तो कंपनी जल्द ही नए CNG मॉडल की घोषण कर सकती है। फिलहाल कंपनी का पूरा फोकस नई CNG बाइक पर ही है। आइये एक नज़र डालते है बाइक टॉप फीचर्स पर….

बजाज फ्रीडम 125 CNG के टॉप फीचर्स

  • डिस्क और  ड्रम  ब्रेक
  • डुअल कलर ऑप्शन
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • लंबी और सिंगल पीस सीट।
  • ब्लूटूथ कनेक्टविटी
  • हैंडलबार पर CNG और पेट्रोल शिफ्ट करने का बटन
  • मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट
  • गियर पोजिशन इंडिकेटर
  • ट्यूबलेस टायर्स
  • 125cc इंजन
  • 330km की माइलेज

बजाज की CNG बाइक कई मायनों में वैल्यू फ़ोर मनी है। डेली यूज़ के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है। इसलिए कीमत 125cc बाइक्स के आस-पास ही है। ऐसे में बजाज की ये बाइक मौजूदा बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है। लेकिन ग्राहकों को यह बाइक कितनी पसंद आती है… इसका पता अगले कुछ दिनों में चल ही जाएगा।

यह भी पढ़ें:  क्या फट सकता है Bajaj Freedom CNG बाइक टैंक? कंपनी ने किये 11 क्रैश टेस्ट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jul 06, 2024 01:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें