TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

आमिर खान के पास है यह सुपर लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Aamir Khan Cars Collection: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्मों में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनका यह गुण उनकी गाड़ियों के सिलेक्शन में भी दिखता है। सिने अभिनेता के पास सुपर लग्जरी कार है Rolls-Royce Ghost. इस कार में दमदार इंजन के साथ एलीट फीचर्स दिए गए हैं। Rolls-Royce Ghost में धाकड़ 6750 […]

Aamir Khan Cars Collection Rolls-Royce
Aamir Khan Cars Collection: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्मों में परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनका यह गुण उनकी गाड़ियों के सिलेक्शन में भी दिखता है। सिने अभिनेता के पास सुपर लग्जरी कार है Rolls-Royce Ghost. इस कार में दमदार इंजन के साथ एलीट फीचर्स दिए गए हैं।

Rolls-Royce Ghost में धाकड़ 6750 cc का बड़ा इंजन

Rolls-Royce Ghost में धाकड़ 6750 cc का बड़ा इंजन दिया गया है। इस कार में 563.0 Bhp की हाई पावर मिलती है। इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जिससे लॉन्ग रूट पर राइडर को इसे चलाने में थकान कम होती है। यह बेहद स्टाइलिश कार है।

कार का टॉप मॉडल 7.95 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलता है

बड़ा इंजन होने के बावजूद कार में 6.33 kmpl की माइलेज है। यह पेट्रोल कार है जो शुरुआती कीमत 6.95 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 7.95 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कंपनी की हाई स्पीड कार है।

कार में जबरदस्त कार 571 PS की पावर

Rolls-Royce Ghost में 6.75 लीटर ट्वीन टर्बों V12 इंजन का भी विकल्प मिलता है। यह जबरदस्त कार 571 PS की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें धांसू ZF 8 स्पीड गिरयरबॉक्स दिया गया है। यह कई अट्रैक्टिव कलर में ऑफर की जाती है।

 महज 4.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार

यह बवाल कार महज 4.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कार 250 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें 4 व्हील ड्राइव है, जो इसे खराब रास्तों में भी हाई पावर देती है। फिलहाल इसके केवल दो वेरिएंट बाजार में मिलते हैं।

Rolls-Royce Ghost में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Rolls-Royce Ghost में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 1300 W ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले और illuminated डैश बोर्ड दिया गया है। कार में बाजार में Bentley Flying Spur और Mercedes-Maybach S-Class को टक्कर देती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.