TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Maruti Eeco: 5.32 लाख में 7 सीटर कार, 27km का माइलेज, 6 महीने में 68000 लोगों ने खरीदी

Maruti Eeco: इस साल जून से नवंबर तक कंपनी इस कार की करीब 68 हजार यूनिट की बिक्री की है। जबकि पिछले महीने Eeco की 10,589 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Maruti Eeco Cheapest 7 Seater car: मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) इस समय देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। इसमें 5 सीटर का भी ऑप्शन मिलता है। हर महीने इस कार की जबरदस्त बिक्री हो रही है। पिछले 6 महीने इस कार की शानदार बिक्री हुई है। हर महीने बिक्री में 10 हजार का आंकड़ा पार कर किया। इस साल जून से नवंबर तक कंपनी इस कार की करीब 68 हजार यूनिट की बिक्री की है।

जबकि पिछले महीने Eeco की 10,589 यूनिट्स की बिक्री की थी । इस साल फेस्टिव सीजन में भी ग्राहकों ने इस कार को जमकर ख़रीदा। अगर आप भी ईको को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको इसकी कीमत से लेकर इंजन और फीचर्स तक के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

---विज्ञापन---

6 महीने में Maruti Eeco की बिक्री की रिपोर्ट

Month Sales No.(Maruti Eeco)
Jun 2024 10,771
Jul 2024 11,916
Aug 2024 10,985
Sep 2024 11,908
Oct 2024 11,653
Nov 2024 10,589
 

Eeco में भरोसेमंद इंजन

Maruti Suzuki Eeco में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह एक भरोसेमंद इंजन है। हर मौसम यह इंजन बढ़िया परफॉरमेंस देता है और ब्रेक डाउन का शिकार भी नहीं होता। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर ईको 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है।

---विज्ञापन---

[caption id="attachment_399949" align="alignnone" ] Maruti Eeco[/caption]

कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Eeco के बेस वेरिएंट की कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है। Eeco में आपको 5 सीटर, 7 सीटर और कार्गो ऑप्शन मिलते हैं जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं। इसका डिजाइन boxy है लेकिन अन्दर स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। लेकिन इसमें आपको क्वालिटी के साथ समझौता करना पड़ सकता है। इसमें सेफ्टी ना के बराबर है। ईको का इस्तेमाल पर्सनल और बिजनेस के लिए खूब उपयोग करते हैं। Eeco में 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, इनमें चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स खास हैं।

7 लोगों के बैठने की जगह  

Eeco में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। बढ़िया डायमेंशन के चलते ऐसा संभव हो पाया है। इसकी दूसरी और तीसरी पंक्ति में अच्छा स्पेस आपको मिल जायेगा। इसमें अच्छा स्पेस भी मिलता है जिसके कारण आप काफी सामान इसमें रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  BMW से लेकर KTM ने इस साल लॉन्च की सबसे दमदार बाइक्स, देखिये पूरी लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---