TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

2026 Jeep Meridian हुई महंगी! Limited और Overland वेरिएंट में मिला नया फीचर, जानें कितनी बढ़ी कीमत

Jeep Meridian 2026 अपडेट के साथ और ज्यादा प्रैक्टिकल हो गई है, लेकिन इसकी कीमत भी बढ़ गई है. Limited और Overland वेरिएंट अब सीधे 1.27 लाख रुपये महंगे हो चुके हैं. आखिर इस अपडेट में ऐसा क्या नया मिला है और कौन-से वेरिएंट पर कितना असर पड़ा है? पूरी डिटेल यहां जानें.

2026 Jeep Meridian हुई महंगी.

2026 Jeep Meridian Launched with Update: Jeep Meridian प्रीमियम SUV खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. कंपनी ने 2026 मॉडल ईयर के लिए Jeep Meridian में अपडेट पेश किया है. इस अपडेट के साथ जहां SUV में एक अहम प्रैक्टिकल फीचर जोड़ा गया है, वहीं इसकी कीमत भी बढ़ा दी गई है. खासतौर पर Limited और Overland वेरिएंट अब पहले से ज्यादा महंगे हो गए हैं. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि 2026 Jeep Meridian में क्या बदला है, कौन-से वेरिएंट महंगे हुए हैं और अब इसकी नई कीमत क्या है.

2026 Jeep Meridian की कितनी बढ़ी कीमत

2026 Jeep Meridian के Limited (O) और Overland वेरिएंट की कीमत में सीधा 1.27 लाख रुपये तक का इजाफा किया गया है. वहीं बेस Longitude और Longitude Plus के ऑटोमैटिक वेरिएंट अब 30,000 रुपये महंगे हो गए हैं. अच्छी बात यह है कि इन दोनों वेरिएंट के मैनुअल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा Jeep Trail Edition की कीमत भी पहले जैसी ही रखी गई है.

---विज्ञापन---

2026 Jeep Meridian की नई कीमतें (Ex-showroom, Pan-India)

वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतफर्क
Longitude MT23.33 लाख23.33 लाखकोई बदलाव नहीं
Longitude AT26.88 लाख27.18 लाख+30,000
Longitude Plus MT25.95 लाख25.95 लाखकोई बदलाव नहीं
Longitude Plus AT28.74 लाख29.04 लाख+30,000
Limited (O) 4x2 MT28.74 लाख30.01 लाख+1.27 लाख
Limited (O) 4x2 AT32.48 लाख33.75 लाख+1.27 लाख
Limited (O) 4x4 AT34.34 लाख35.61 लाख+1.27 लाख
Trail Edition MT29.12 लाख29.12 लाखकोई बदलाव नहीं
Trail Edition AT32.86 लाख32.86 लाखकोई बदलाव नहीं
Overland 4x2 AT34.34 लाख35.61 लाख+1.27 लाख
Overland 4x4 AT36.21 लाख37.48 लाख+1.27 लाख

2026 Jeep Meridian में नया क्या है

---विज्ञापन---

इस अपडेट के साथ Jeep Meridian के Limited और Overland वेरिएंट में सेकंड रो सीट्स को ज्यादा प्रैक्टिकल बना दिया गया है. अब इन वेरिएंट्स में स्लाइडिंग सेकंड रो सीट्स दी गई हैं. इसका मकसद थर्ड रो में बैठने वाले यात्रियों के लिए ज्यादा लेगरूम और बेहतर आराम देना है. इसके साथ ही सीट के रिक्लाइन एंगल में भी थोड़ा बदलाव किया गया है.

थर्ड रो के लिए ज्यादा सुविधा

Jeep का कहना है कि इन बदलावों से थर्ड रो में बैठने वाले लोगों के लिए अंदर बैठना और बाहर निकलना आसान हो गया है. खासतौर पर फैमिली यूज को ध्यान में रखते हुए यह अपडेट काफी काम का माना जा रहा है.

डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं

डिजाइन और फीचर्स के मामले में 2026 Jeep Meridian पहले जैसी ही है. इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और 9-स्पीकर Alpine साउंड सिस्टम मिलता है. इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे पावर एडजस्टमेंट (ड्राइवर सीट में मेमोरी फंक्शन), पावर्ड टेलगेट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से Jeep Meridian में 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

इंजन और पावरट्रेन

Jeep Meridian में फिलहाल सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन दिया जा रहा है. इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. ड्राइवट्रेन के तौर पर इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- Skoda Kushaq Facelift: नया लुक, लग्जरी केबिन और लेटेस्ट टेक का फुल टूर, देखें VIDEO


Topics:

---विज्ञापन---