बजाज ऑटो इस साल के लिए अपनी नई Pulsar NS160 को लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी की बेहद पॉपुलर बाइक है। लॉन्च से पहले ही यह बाइक डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। ऐसे के इसके जल्द लॉन्च होने की पूरी संभावना भी बढ़ गई है। इस बार नई Pulsar NS160 में कुछ अपडेट्स भी किए गए हैं जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं और साथ ही यह बेहद सुरक्षित भी हो गई है। अगर आप भी इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो आइए जानते हैं नए मॉडल में क्या कुछ खास और नया देखने को मिलेगा।
मिलेगा नया ABS सिस्टम
2025 Bajaj Pulsar NS160 में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बाइक में अब तीन ABS मोड्स मिलेंगे, जो Rain, Road, और Off-road होंगे। इन मोड्स की वजह से बाइक पहले से ज्यादा सेफ राइड ऑफर करेगी और हर कंडीशन में जमकर चलेगी। इतना ही नहीं इससे बाइक को बेहतर कंट्रोल मिलेगा।
OBD-2B कम्प्लायंट इंजन
माना जा रहा है कि नई Pulsar NS160 में OBD-2B वाला इंजन देखने के लिए मिलेगा। अप्रैल 2025 से सभी दोपहिया वाहनों को नए उत्सर्जन नियमों का पालन करना होगा इसलिए इंजन को अपडेट करना जरूरी है। इस इंजन के साथ यह बाइक ज्यादा एडवांस्ड होगी। साथ ही इसकी परफॉरमेंस भी बढ़ेगी। इस बाइक में 160.3cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 17.2PS की पावर और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन पहले से बेहतर होगा।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
नई Pulsar NS160 में सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम में कोई खास बदलाव नहीं देखने के लिए मिलेगा। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसमें 300mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो ड्यूल चैनल ABS से लैस हैं। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। बाइक के रियर में नाइट्रोक रियर मोनोशॉक सस्पेंशन और फ्रंट में इन्वर्टेड फोर्क सस्पेंशन मिलेंगे। देखना होगा नए बदलावों के साथ बाइक की क्या रहेगी।
यह भी पढ़ें: Maruti Swift से भी सस्ती हैं ये SUV, 6 एयरबैग्स के साथ मिलेगी 5 स्टार सेफ्टी