---विज्ञापन---

Maruti लवर्स की बढ़ी धड़कनें, आने वाली हैं यह 2 नई गाड़ियां, कीमत 10 लाख से कम

2024 Maruti Swift and Dzire: मारुति सुजुकी इंडियन कार बाजार में सबसे विश्वसीय ब्रांड में से एक है। अब कंपनी अपनी सबसे अधिक बिकने वालों गाड़ियों में से दो कार Swift और Dzire के न्यू जेनरेशन वर्जन लेकर आने वाली हैं। फिलहाल इन दोनों अपडेट वर्जन पर काम चल रहा है और दोनों अभी टेस्टिंग […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 24, 2023 07:08
Share :
2024 Maruti suzuki Swift 2024 Maruti suzuki Dzir
2024 Maruti suzuki Swift 2024 Maruti suzuki Dzir

2024 Maruti Swift and Dzire: मारुति सुजुकी इंडियन कार बाजार में सबसे विश्वसीय ब्रांड में से एक है। अब कंपनी अपनी सबसे अधिक बिकने वालों गाड़ियों में से दो कार Swift और Dzire के न्यू जेनरेशन वर्जन लेकर आने वाली हैं। फिलहाल इन दोनों अपडेट वर्जन पर काम चल रहा है और दोनों अभी टेस्टिंग फेज में हैं।

Swift में 40 kmpl की माइलेज 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी न्यूज जेनरेशन हैचबैक Swift में फरवरी 2024 तक पेश कर सकती है और व Dzire अप्रैल माह के अंत या फिर मई 2024 में आएगी। बताया जा रहा है कि Swift में 35 से 40 kmpl तक की माइलेज मिलेगी।

---विज्ञापन---
2024 Maruti suzuki Swift 2024 Maruti suzuki Dzire know launch date price features mileage

2024 Maruti suzuki Swift

कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन

2024 Maruti Swift and Dzire में अट्रैक्टिव कलर और नए फीचर्स मिलेंगे। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह थ्री सिलेंडर इंजन होगा और इसमें सीएनजी वर्जन भी होंगे। यहां बता दें अभी दोनों गाड़ियों के बाजार में मौजूद 1.2 L डुअल जेट पेट्रोल इंजन जारी रहेंगे।

नया स्मार्टप्ले Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम

इन नई कारों में 5-स्पीड और मैनुअल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। नई गाड़ियों में नया स्मार्टप्ले Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम मिलेगा। इनमें नई फ्रंट ग्रिल पहले से शॉर्प और स्लीक हैडलैंप दिए जा सकते हैं। 2024 Maruti Swift and Dzire में एलईडी हेडलैंप, बेहतर बम्पर, फॉक्स एयर वेंट, स्पष्ट व्हील आर्च, ब्लैक-आउट पिलर, छत पर लगे स्पॉइलर और नए बॉडी पैनल मिलेंगे।

---विज्ञापन---
2024 Maruti suzuki Swift 2024 Maruti suzuki Dzire

2024 Maruti suzuki Dzire

60000 रुपये का डिस्काउंट

अनुमान है कि 2024 Maruti Swift शुरुआती कीमत 5.99 लाख एक्स शोरूम और 2024 Maruti Dzire शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। जानकारी के अनुसार अभी Maruti Swift पर कंपनी 31 अगस्त 2023 तक 60000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

ये भी पढ़ें-Maruti की इस नई कार में 28 की माइलेज और कीमत 8 लाख से कम

चार वेरिएंट और 268 लीटर का बूट स्पेस

बाजार में मौजूद Swift के LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ कुल चार वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इस कार में 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। 2024 Maruti Swift and Dzire में सेफ्टी के लिए एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर एबीएस, हिल-होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 23, 2023 07:00 AM
संबंधित खबरें