KTM ने बना डाली बिग साइज मोटरसाइकिल, अब royal enfield का क्या होगा?
2024 KTM 890 Adventure R Rally limited edition
2024 KTM 890 Adventure R Rally limited edition: केटीएम हाई स्पीड और स्टाइलिश बाइक के लिए जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक 2024 KTM 890 Adventure R Rally limited edition की बुकिंग शुरू की थी। हैरान करने वाली बात यह है कि इसकी बुकिंग फुल हो चुकी है।
तीन दिन में फुल हुई बुकिंग
बाइक लवर्स टूटकर इस नई बाइक को खरीदने पहुंचे। दरअसल, कंपनी ने अपनी इस नई बाइक के केवल 700 यूनिट्स ही बिक्री के लिए तैयार किए हैं। 20 September 2023 से कंपनी ने अपनी इस बाइक की बुकिंग शुरू की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केवल तीन दिन के भीतर बाइक की सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
[caption id="attachment_362063" align="alignnone" ] 2024 KTM 890 Adventure R Rally limited edition[/caption]
889 cc का धाकड़ पेट्रोल इंजन
2024 KTM 890 Adventure R Rally limited edition में कंपनी ने 889 cc का धाकड़ पेट्रोल इंजन दिया है। यह दमदार बाइक पैरेलल ट्वीन LC8c मोटर के साथ आती है। यह हैवी ड्यूटी बाइक 20.22 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। यह बाइक अट्रैक्टिव डुअल टोन कलर में ऑफर की जा रही है।
[caption id="attachment_362065" align="alignnone" ] 2024 KTM 890 Adventure R Rally limited edition[/caption]
2024 KTM 890 Adventure R में 6-speed गियरबॉक्स
2024 KTM 890 Adventure R में 6-speed गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें कूलिंग लिक्विड कूल्ड इंजन है। इसमें 77 kW की बैटरी मिलती है। इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्टर दिया गया है। यह धांसू बाइक 68.8 mm का स्टोक देती है। बाइक में ABS दिया गया है।
[caption id="attachment_362067" align="alignnone" ] 2024 KTM 890 Adventure R Rally limited edition[/caption]
3 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड
इस पावरफुल मोटरसाइकिल में फ्रंट में 320 mm और रियर में 260 mm की डिस्क ब्रेक दी गई है। बाइक को Chromium-Molybdenum-Steel फ्रेम दिया गया है। अनुमान है कि यह बाइक 210 km/h की टॉप स्पीड देगी। यह स्टाइलिश कार महज 3 सेकंड में 0 से 100 kph की हाई स्पीड पकड़ लेती है।
इनसे है मुकाबला
इंडियन बाजार में यह बाइक Royal Enfield Interceptor और Continental GT से मुकाबला करती है। इसके अलावा बाजार में Yamaha R7, Triumph Street Triple और Ducati Scrambler Desert Sled जैसी बाइक इसके टक्कर में आती है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.