---विज्ञापन---

2024 Hyundai Creta या Mahindra Thar, कौन सी SUV आपके लिए रहेगी बेस्ट?

2024 Hyundai Creta में सिंपल टेललैंप दिए गए हैं। नई क्रेट के इंटीरियर को पहले से बेतहर बनाने की कोशिश की गई है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 6, 2023 10:59
Share :
2024 Hyundai Creta will launch 16 jan 2024 know comparison with Mahindra Thar
2024 Hyundai Creta vs Mahindra Thar

2024 Hyundai Creta: फोर व्हीलर बाजार में इन दिनों एसयूवी गाड़ियों का चलन है। इसी को ध्यान में रखकर कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। इसी कड़ी में हुंडई अपनी हाई डिमांड बाइक Creta का नया अपडेट वर्जन लेकर आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 16 जनवरी 2024 को इसे लॉन्च करेगी। आंकड़ों पर गौर करें तो बीते अक्टूबर में क्रेट के कुल 13077 यूनिट्स की सेल हुई।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें Hyundai Creta facelift

---विज्ञापन---

 फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट और रियर टेललाइट में नया लुक

2024 Hyundai Creta के पावरट्रेन में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट और रियर टेललाइट को नया लुक दिया गया है। दिखने में नई क्रेटा पहले से अधिक बॉक्सी और मस्कुलर लगेगी। बाजार में इसका महिंद्रा की थार से कॉम्पिटिशन रहता है। नई कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा, कार के आसपास किसी चीज के अधिक नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है।

---विज्ञापन---

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और हिल होल्ड असिस्ट 

2024 Hyundai Creta में सिंपल टेललैंप हैं। इसका साइड लुक पुरानी क्रेट से मेल खाती है। नई क्रेट के इंटीरियर को पहले से बेतहर बनाने की कोशिश की गई है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। फिलहाल बाजार में मौजूद क्रेटा में रियर पार्किंग सेंसर, और मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं जो आगे भी मिलते रहेंगे। नई क्रेट में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलेगा, जो कार को ऊंचाई पर चलाने के दौरान पीछे खिसकने से रोकने में मदद करता है।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें Creta और thar का कंपैरिजन 

Creta और Thar में यह अंतर

Hyundai Creta बाजार में Mahindra Thar को टक्कर देती है। फिलहाल बाजार में मौजूद थार के बारे में बात करें तो यह 4 सीटर SUV कार है, जबकि क्रेटा में 5 सीट हैं। थार शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। वहीं, Hyundai Creta का बेस मॉडल 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। थार में 226 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोंनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 06, 2023 10:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें