TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

2023 Honda Brio: लॉन्च हुआ नया वर्जन, मिलेंगे यह फीचर्स, जानें कीमत

2023 Honda Brio: होंडा ने अपनी Brio का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी इसमें 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देती है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस हैचबैक कार को इंडोनिशिया मार्केट में लॉन्च किया है। जहां भारतीय रुपये के मुताबिक इसकी कीमत 9.24 लाख रुपये से 13.59 लाख रुपये एक्स शोरूम है। दो ट्रिम और […]

2023 Honda Brio
2023 Honda Brio: होंडा ने अपनी Brio का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी इसमें 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देती है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस हैचबैक कार को इंडोनिशिया मार्केट में लॉन्च किया है। जहां भारतीय रुपये के मुताबिक इसकी कीमत 9.24 लाख रुपये से 13.59 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

दो ट्रिम और पांच वेरिएंट मिलेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें दो ट्रिम और पांच वेरिएंट मिलेंगे। यह कार मैनुअल और CVT दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। अनुमान है कि जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। ब्रियो में Lime Metallic, Crystal Black, Meteorite Gray, Pearl Two Tone और Stellar Diamond Pearl Color कलर ऑप्शन मिलेंगे।

यह मिलेंगे नए फीचर्स

नए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट ग्रिल को पहले से बड़ा कर दिया है। इसके टॉप-स्पेक में LED हेडलाइट्स, LED फॉग लाइट्स, रिक्वेस्ट सेंसर्स मिलेंगे। इसकी हॉरिजॉन्टल बार को पहले से छोटा किया गया है। कार में LED सिग्नेचर लाइटिंग। इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील, इसमें LED इंडिकेटर्स के साथ ORVM, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश-बटन स्टार्ट, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.