TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

2022 Toyoto Fortuner: नए अवतार में लॉन्च हुई फॉर्च्यूनर, खासियतों से भरा है ये वेरिएंट, जानें क्या है कीमत?

2022 Toyoto Fortuner: जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Toyota Motor ने थाईलैंड में 2022 Fortuner एसयूवी लॉन्च कर दी है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए है। इसे ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए नए सेफ्टी फीचर्स को भी इसमें शामिल किया है, तो चलिए बात करते है इसकी फीचर्स और […]

2022 Toyoto Fortuner: जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Toyota Motor ने थाईलैंड में 2022 Fortuner एसयूवी लॉन्च कर दी है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए है। इसे ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए नए सेफ्टी फीचर्स को भी इसमें शामिल किया है, तो चलिए बात करते है इसकी फीचर्स और कीमत की...   और पढ़िएइन वजहों से हो रही है Grand Vitara की धड़ल्ले से बुकिंग, जानें कीमत और माइलेज   2022 Toyoto Fortuner: Features & Price 2022 Toyoto Fortuner का ये मॉडल कई अपडेट और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आया है। कई सुविधाजनक फीचर्स के अलावा इसमें एक अपग्रेडेड एक्सटीरियर डिजाइन भी दिया गया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर का ये नया मॉडल तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया हैं, जिसमें पहला Leader G वेरिएंट है, तो दूसरा Leader V2WD है और तीसरा Leader V 2WD वेरिएंट है। इनकी कीमत की बात करे तो Leader G वेरिएंट की कीमत 1,371,000 baht (29.85 लाख रुपये), Leader V2WD की कीमत 1,490,000 bhat (32.42 लाख रुपये) और तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,560,000 bhat (33.94 लाख रुपये) के आसपास है। आने वाली इस नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के बाहरी हिस्से में नए फ्रंट और रियर बंपर, ब्लैक साइड स्टेप्स, ब्लैक रियर डोर ट्रिम और साथ ही नए 18-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए है। 2.5 एयर कंडीशनिंग फिल्टर भी इस कार के हाइटेक फीचर्स में दिया गया है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक हाई-लो बीम एडजस्टमेंट के साथ साथ एलईडी हेडलाइट यूनिट फॉलो-मी-होम और ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ कंट्रोल भी दिए गए हैं। 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी इसमें दिया गया है, जो Apple Car Play, Android Auto, और Toyota Connect कनेक्टिविटी सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स को सपोर्ट करता है। कई आधुनिक फीचर्स जैसे 360-डिग्री कैमरा, 6-पोजिशन पार्किंग सेंसर, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग ब्रेक असिस्ट और हिल स्टार्ट भी दिए गए है। एसयूवी 6 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें डार्क ब्लू मैटेलिक, इमोशनल रेड, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, डार्क ग्रे मैटेलिक और एटिट्यूड ब्लैक मीका शामिल हैं।   और पढ़िए –  7 मैनुअल और 4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में जल्द होगी New Alto लॉन्च, यहां देखें डिटेल   मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में भारत मे ये वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते है, लेकिन कंपनी की और से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।     और पढ़िए  ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें     Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.