TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Tata की EV रेंज पर बंपर छूट, Nexon से Punch तक मिल रहा 3.8 लाख रुपये का फायदा, देखें डील्स

जनवरी 2026 में Tata Motors अपनी पूरी EV रेंज पर जबरदस्त ऑफर्स दे रही है, जहां Tiago EV से लेकर Curvv EV तक पर 3.8 लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है.

Tata EV रेंज पर बंपर ऑफर्स. (Photo For Reference-Tata)

⁠Tata EVs Get Massive Discount: साल 2026 की शुरुआत टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारों के लिए बेहद खास बना दी है. कंपनी ने अपनी पूरी EV रेंजTiago EV से लेकर Harrier EV तक पर आकर्षक डिस्काउंट और बेनिफिट्स की घोषणा की है. ग्रीन बोनस, एक्सचेंज या स्क्रैपेज ऑफर और लॉयल्टी बोनस को मिलाकर कुछ मॉडल्स पर कुल फायदा लाखों रुपये तक पहुंच रहा है. अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सुनहरा मौका

Tiago EV: एंट्री लेवल EV पर सबसे ज्यादा वैल्यू

---विज्ञापन---

Tata Tiago EV पहले से ही देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों में गिनी जाती है और जनवरी 2026 में यह और भी आकर्षक बन गई है. इस पर सभी वेरिएंट्स में 70,000 का ग्रीन बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ 30,000 का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बेनिफिट भी मिलता है. मौजूदा Tata EV ओनर्स को 50,000 तक का लॉयल्टी बोनस और Tata पेट्रोल/डीजल कार से EV पर स्विच करने वालों को 20,000 का अतिरिक्त फायदा मिलेगा. कुल मिलाकर Tiago EV पर 1.5 लाख तक का फायदा उठाया जा सकता है.

---विज्ञापन---

Punch EV: ज्यादा डिस्काउंट, ज्यादा दम

Tata Punch EV पर इस महीने Tiago EV से भी ज्यादा फायदे दिए जा रहे हैं. माइक्रो इलेक्ट्रिक SUV पर 60,000 का ग्रीन बोनस और 50,000 का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बेनिफिट मिल रहा है. लॉयल्टी बोनस Tiago EV जैसा ही है, जिससे कुल फायदा 1.6 लाख तक पहुंच जाता है. इस वजह से Punch EV इस समय सबसे ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी इलेक्ट्रिक कारों में से एक बन गई है.

Nexon EV: भरोसेमंद EV पर संतुलित ऑफर

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUVs में शामिल Nexon EV पर भी जनवरी में अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. इस पर 20,000 का ग्रीन बोनस और 50,000 का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बेनिफिट दिया जा रहा है. इसके अलावा, मौजूदा Tata EV ओनर्स को 50,000 तक का लॉयल्टी बोनस मिल सकता है. कुल मिलाकर Nexon EV पर 1.2 लाख तक की बचत संभव है.

Curvv EV: जनवरी 2026 का सबसे बड़ा धमाका

जनवरी 2026 की सबसे बड़ी हेडलाइन Tata Curvv EV बनी हुई है. खासतौर पर Creative 45 के अलावा अन्य वेरिएंट्स पर कंपनी भारी ग्रीन बोनस दे रही है. इन वेरिएंट्स पर 3 लाख का ग्रीन बोनस, साथ में एक्सचेंज/स्क्रैपेज और लॉयल्टी बेनिफिट मिलाकर कुल फायदा 3.8 लाख तक पहुंच जाता है. वहीं Creative 45 वेरिएंट पर भी 3.3 लाख तक के फायदे दिए जा रहे हैं, जो इसे इस सेगमेंट में बेहद आकर्षक बनाते हैं.

Harrier EV: लॉयल्टी पर फोकस

Tata Harrier EV के मामले में कंपनी ने अलग रणनीति अपनाई है. इस पर ग्रीन बोनस या एक्सचेंज ऑफर नहीं दिया जा रहा, लेकिन लॉयल्टी बोनस काफी दमदार है. मौजूदा Tata EV ओनर्स को 1 लाख तक का फायदा मिल सकता है, जबकि Tata ICE कार ओनर्स को EV पर स्विच करने पर 50,000 तक का बेनिफिट दिया जा रहा है.

Tata EV पर जनवरी 2026 के डिस्काउंट-एक नजर में

मॉडलग्रीन बोनस (रुपये)एक्सचेंज / स्क्रैपेज (रुपये)कुल फायदा ( रुपये तक)
Tiago EV70,00030,0001,50,000
Punch EV60,00050,0001,60,000
Nexon EV20,00050,0001,20,000
Curvv EV-Creative 452,50,00030,0003,30,000
Curvv EV-अन्य वेरिएंट3,00,00030,0003,80,000
Harrier EV--1,00,000 (लॉयल्टी बोनस)

EV खरीदने वालों के लिए सही समय

इन सभी ऑफर्स को देखते हुए साफ है कि जनवरी 2026 टाटा की इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए बेहतरीन समय साबित हो सकता है. चाहे आप पहली बार EV लेने जा रहे हों या अपनी पुरानी Tata कार से इलेक्ट्रिक में अपग्रेड करना चाहते हों, इस महीने मिलने वाले फायदे डील को काफी सस्ता और फायदेमंद बना देते हैं.

ये भी पढ़ें- Volkswagen की बंपर सेल! Virtus, Taigun और Tiguan R-Line पर 4.50 लाख रुपये तक की भारी छूट


Topics:

---विज्ञापन---