TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

इन 5 राशियों की लव लाइफ होती है बेहद कठिन, इन उपायों से मिलेगा सच्चा प्रेम

Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के स्वभाव पर राशियों का सबसे अधिक असर होता है। जहां तक राशि और लव लाइफ की बात है, तो कुछ राशियों की लव लाइफ सहज और रोमांटिक होती है, वहीं कुछ राशियों के जातकों की लव लाइफ बेहद टफ और चुनौतीपूर्ण होती है। आइए जानते हैं, किन राशियों के साथ ऐसा अधिक होता है और इसके ज्योतिष उपाय क्या हैं?

Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्तियों के स्वाभाव का निर्धारण ग्रहों और राशियों के प्रकृति और गुण-धर्म से होता है, लेकिन सबसे अधिक असर राशियों का होता। प्रत्येक राशि का अपना एक अलग स्वभाव, विशेषताएं, और प्रवृत्तियां होती हैं, जो जातक के व्यक्तित्व और जीवन को प्रभावित करती हैं। किसी व्यक्ति के प्रेम जीवन यानी लव लाइफ, रोमांस और रिश्ते कैसे होंगे यह भी काफी हद तक राशियों की प्रकृति पर निर्भर करता है। कुछ राशियां एक-दूसरे के बहुत कॉम्पैटिबल यानी अनुकूल होती हैं, जबकि कुछ में मतभेद, टकराव और तकरार अधिक होते हैं। आइए जानते हैं, किन 5 राशियों के जातकों की लव लाइफ चुनौतीपूर्ण और कठिन होती है।

मेष राशि

वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, मेष राशि के व्यक्ति में अग्नि तत्व की प्रधानता होती है, जिससे इनमें आवेग और आवेश दोनों अधिक होते हैं। भावुक होने के साथ ही ये बेहद पजेसिव नेचर के होते हैं। इससे इनके संबंध में टकराव अधिक होते हैं, जो इनके लव लाइफ के लिए मुश्किलें बढ़ा देता है। ये न केवल जल्दी प्यार में पड़ सकते हैं, बल्कि जल्दी ही दिल टूटने की हालात में भी पहुंच जाते हैं। उपाय: स्नान करते समय या सोने से पहले गुलाब जल का उपयोग करने और लाल कपड़े अधिक से अधिक पहनने से बात बन सकती है।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले लोग बेहद भावुक होते हैं। साथ ही वे जिद्दी और घटनाओं और साथी को नियंत्रित करने वाले भी होते हैं। इनकी एक सबसे बड़ी समस्या है, अपनी भावनाओं को सही तरह से सही जगह व्यक्त नहीं कर पाना। इससे अक्सर रिश्तों और लव लाइफ में गलतफहमी और संघर्ष बढ़ जाते हैं। इससे इनकी रोमांटिक जिंदगी मुश्किल भरी होती है। उपाय: कर्क राशि के जातक को प्रत्येक सोमवार को दूध और खीर का दान करने से लाभ हो सकता है, रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।

मकर राशि

मकर राशि वाले लोग व्यावहारिक और बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। इस कारण से इनका प्यार और रोमांस जुड़ाव कम होता है। इनको प्यार से अधिक दूसरी चीजों की चिंता अधिक होती है। इस राशि का यह स्वभाव उनके साथी को मंजूर नहीं होता है, परिणामस्वरूप इनकी लव लाइफ हमेशा असहज रहती है। उपाय: मकर राशि के जातक को काले रंग के कपड़े पहनने से उनकी लव लाइफ में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आप गणेशजी की पूजा करके अपने प्रेम जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकते हैं।

कुंभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुंभ राशि वाले लोग स्वतंत्र, विद्रोही और रहस्यमय होते हैं। इससे ये गंभीर रिश्तों के लिए प्रतिबद्ध यानी डेडिकेटेड नहीं होते हैं। वे भावनात्मक रूप से पार्टनर से भी उतने अटैच नहीं होते हैं। इससे अक्सर इनकी लव लाइफ में मुश्किलें बनी रहती हैं। उपाय: कुंभ राशि के जातक को नीले रंग के कपड़े अधिक पहनने चाहिए, इससे उनकी लव लाइफ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

मीन राशि

मीन राशि वाले लोग भावुक और कल्पनाशील होते हैं, इससे वे आसानी से आहत हो सकते हैं और निराश महसूस कर सकते हैं। इनमें व्यावहारिकता का अभाव होता है, जिससे अक्सर रिश्तों में तनाव पैदा होता रहता है। हालांकि संबंध बरकरार रहता है, लेकिन रिश्तों में जुड़ाव और पैशन का अभाव हो सकता है। उपाय: गुरुवार को केले का दान करने से मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन में मधुरता आ सकती है। साथ ही, रिलेशनशिप में मजबूती आएगी। ये भी पढ़ें: हथेली पर दिखें ये रेखाएं और चिह्न तो नसीब में पैसा ही पैसा, सफलता भी चूमेगी आपके कदम ये भी पढ़ें: क्यों नहीं होता राम कथा में उनकी बहन का जिक्र, चार भाइयों में कभी किसी ने नहीं ली सुध, जानें क्या है कहानी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.