---विज्ञापन---

Weekly Horoscope 27 Jan to 02 Feb: नौकरी, व्यापार और आर्थिक स्थिति के मामले में 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा ये पूरा सप्ताह? जानें शुभ तिथि और भाग्यफल

Weekly Horoscope 27 Jan to 02 Feb 2025: 27 जनवरी से 2 फरवरी के साप्ताहिक राशिफल में मेष से लेकर मीन राशि के लोगों के बारे में बताया गया है। नौकरी, व्यापार और आर्थिक स्थिति के मामले में ये पूरा सप्ताह कैसा रहेगा? कौन सी तारीख और भाग्यफल शुभ रहेंगे? आइए 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 25, 2025 14:21
Share :
Weekly Horoscope 27 Jan to 02 Feb 2025 How will this entire week be for the 12 zodiac signs in terms of job business and financial situation Know the auspicious date and fortune
27 जनवरी से 2 फरवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 27 January to 02 February 2025: अगर आप एक नौकरीपेशा हैं या व्यापार करते हैं या फिर अन्य कोई काम करते हैं और जानना चाहते हैं कि 27 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक ये पूरा सप्ताह कैसा रहेगा? तो इसके बारे में अपनी राशि अनुसार साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से जान सकते हैं। ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट ने 12 राशियों के लिए 27 जनवरी से 2 फरवरी तक का पूरा सप्ताह कैसा रहेगा? इसके बारे में जानकारी दी है। इस पूरे सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी? सप्ताह की कौन सी तारीख शुभ रहेगी और भाग्यफल कौन सा शुभ रहेगा? आइए 27 जनवरी से 2 फरवरी के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से जानते हैं।

मेष राशि

नौकरी/व्यापार: टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म कंसल्टेंसी, केटरिंग का काम करने वालों को लाभ मिलेगा। व्यापार-कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग-प्लानिंग भी फलदायी रहेगी।

---विज्ञापन---

धन/आर्थिक स्थिति: आप कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं। धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग भी फलदायक रहेगी।

शुभ तारीख: 27, 29

---विज्ञापन---

भाग्यफल: 10 में से 9 अंक

वृषभ राशि

नौकरी/व्यापार: कारोबारी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी। नौकरी वालों के लिए आगे का समय बेहतरीन रहने वाला होगा।

धन/आर्थिक स्थिति: जल्दबाजी में कोई काम फाइनल न करें।

शुभ तारीख: 28, 1

भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

मिथुन राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में पद के साथ-साथ काम का भार भी बढ़ेगा। व्यापारी वर्ग थोड़ा सा सावधान रहें।

धन/आर्थिक स्थिति: किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार कर लें।

शुभ तारीख: 28, 2

भाग्यफल: 10 में से 6 अंक

कर्क राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरी कर रहे लोगों की अधिकारियों के साथ किसी बात पर अनबन हो सकती है।

धन/आर्थिक स्थिति: फालतू के खर्चे करने से परहेज करें नहीं तो आर्थिक स्थिति डगमगाएगी।

शुभ तारीख: 28, 29

भाग्यफल: 10 में से 5 अंक

सिंह राशि

नौकरी/व्यापार: प्राइवेट नौकरी कर रहे लोग जॉब को बदलने के लिए सोच-विचार करेंगे। व्यापार की तरक्की को देखकर मन को खुशी होगी।

धन/आर्थिक स्थिति: आपके द्वारा किये गए खर्चे कमर तोड़ सकते हैं।

शुभ तारीख: 29, 31

भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

कन्या राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर चल रही परेशानी हल होने से राहत मिलेगी।

धन/आर्थिक स्थिति: जमीन-जायदाद में निवेश करने के लिए बहुत ही अच्छा है।

शुभ तारीख: 30, 2

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

तुला राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरी करने वालों को खुशखबरी मिल सकती है।

धन/आर्थिक स्थिति: आय के बहुत से स्रोत बनेंगे।

शुभ तारीख: 28, 31

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

वृश्चिक राशि

नौकरी/व्यापार: मेहनत का परिणाम बहुत ही जल्द मिलेगा। जो लोग नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं उनके लिए अत्यंत ही अच्छा है।

धन/आर्थिक स्थिति: व्यापार करने वालों को बहुत से ऑर्डर मिलने की संभावना है।

शुभ तारीख: 29, 1

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

धनु राशि

नौकरी/व्यापार: धनु राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वालाहै। व्यापार कर रहे लोगों को फोन के जरिए कोई बहुत बड़ी डील मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में कामकाज से अपने सीनियर को प्रभावित करेंगे।

धन/आर्थिक स्थिति: कोई नया काम करने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं।

शुभ तारीख: 27, 29

भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

मकर राशि

नौकरी/व्यापार: शुभ और लाभदायक रहने वाला है। रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

धन/आर्थिक स्थिति: किसी के पास पैसा अटका हुआ है तो वो भी वापिस मिल सकता है।

शुभ तारीख: 30, 31

भाग्यफल: 10 में से 6 अंक

कुंभ राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में साझेदारी से किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिलेगा।

धन/आर्थिक स्थिति: आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। भूमि-भवन से जुड़े किसी विवाद के हल हो जाने पर राहत की सांस लेंगे।

शुभ तारीख: 30, 2

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

मीन राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बना रेहगा। सारे काम आपके मन के मुताबिक ही होंगे। अगर किसी प्रॉपर्टी में निवेश किया है तो वहां से धन प्राप्त होने की सम्भावना है।

धन/आर्थिक स्थिति: प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए समय अच्छा चल रहा है, लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।

शुभ तारीख: 28, 1

भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए ये पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।  

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 25, 2025 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें