TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

Weekly Horoscope 10 to 16 March: नौकरी, व्यापार और आर्थिक स्थिति के मामले में कैसा रहेगा ये पूरा सप्ताह? जानें भाग्यफल, शुभ तिथि और साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 10 to 16 March 2025: नौकरी, व्यापार और आर्थिक स्थिति के मामले में मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए 10 मार्च से 16 मार्च तक का ये सप्ताह कैसा रहेगा? आइए साप्ताहिक राशिफल, शुभ अंक और शुभ तिथि जानते हैं।

10 से 16 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope 10 to 16 March 2025: नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और इस सप्ताह काफी कुछ खास रहने वाला है। होलिका दहन, होली और चंद्र ग्रहण समेत अन्य खास दिन रहेंगे। ऐसे में 12 राशियों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा? कौन सा भाग्यफल शुभ रहेगा? कौन सी तिथि इस सप्ताह की शुभ रहेगी? नौकरी और व्यापारियों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा? आर्थिक स्थिति के मामले में 10 से 16 मार्च का सप्ताह कैसा रहने वाला है, आइए इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट द्वारा बताए गए 10 मार्च से 16 मार्च तक के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से जानते हैं।

मेष राशि

नौकरी/व्यापार: टीचिंग, कोचिंग, टूरिज्म कंसल्टेंसी,केटरिंग का काम करनेवालों को लाभ मिलेगा, व्यापार-कारोबारमें लाभ , कारोबारीटूरिंग-प्लानिंग भी फलदायी रहेगी। धन/आर्थिक स्थिति: आप कोई बड़ी डील साइन कर सकते हैं। धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग भी फलदायक रहेगी। शुभ तारीख: 10, 12 भाग्यफल: 10 में से 9 अंक

वृषभ राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरी/व्यापार: कारोबारी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी और नौकरी वालो के लिए आगे का समय बेहतरी रहेगा। धन/आर्थिक स्थिति: जल्दबाजी में कोई काम फाइनल न करें। शुभ तारीख: 11, 12 भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

मिथुन राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में पद के साथ-साथ काम का भार भी बढ़ेगा। व्यापारी वर्ग थोड़ा सा सावधान रहें। धन/आर्थिक स्थिति: किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार कर लें। शुभ तारीख: 12,16 भाग्यफल: 10 में से 6 अंक

कर्क राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरी कर रहे लोगों की अधिकारियों के साथ किसी बात पर अनबन हो सकती है। धन/आर्थिक स्थिति: फालतू के खर्चे करने से परहेज करें नहीं तो आर्थिक स्थिति डगमगाएगी। शुभ तारीख: 10, 16 भाग्यफल: 10 में से 5 अंक

सिंह राशि

नौकरी/व्यापार: प्राइवेट नौकरी कर रहे लोग जॉब को बदलने के लिए सोच-विचार करेंगे। व्यापार की तरक्की को देखकर मन को खुशी होगी। धन/आर्थिक स्थिति: आपके द्वारा किये गए खर्चे कमर तोड़ सकते हैं। शुभ तारीख: 12, 14 भाग्यफल: 12 में से 7 अंक

कन्या राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर चल रही परेशानी हल होने से राहत मिलेगी। धन/आर्थिक स्थिति: जमीन-जायदाद में निवेश करने के लिए बहुत ही अच्छा है। शुभ तारीख: 12, 15 भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

तुला राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरी वालों को खुशखबरी मिल सकती है। धन/आर्थिक स्थिति: आय के बहुत से स्रोत बनेंगे। शुभ तारीख: 10, 14 भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

वृश्चिक राशि

नौकरी/व्यापार: नौकरी/व्यापार: मेहनत का परिणाम बहुत ही जल्द मिलेगा, जो लोग नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए अत्यंत ही अच्छा है। धन/आर्थिक स्थिति: व्यापार करने वालों को बहुत से ऑर्डर मिलने की संभावना है। शुभ तारीख: 12, 15 भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

धनु राशि

नौकरी/व्यापार: धनु राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों को फोन के जरिए कोई बहुत बड़ी डील मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में कामकाज से अपने सीनियर को प्रभावित करेंगे। धन/आर्थिक स्थिति: कोई नया काम करने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। शुभ तारीख: 10, 15 भाग्यफल: 10 में से 7 अंक

मकर राशि

नौकरी/व्यापार: शुभ और लाभदायक रहने वाला है। रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। धन/आर्थिक स्थिति: किसी के पास पैसा अटका हुआ है तो वो भी वापिस मिल सकता है। शुभ तारीख: 10, 12 भाग्यफल: 10 में से 8 अंक ये भी पढ़ें- सेहत से लेकर पारिवारिक और दांपत्य जीवन के मामले में कैसा रहेगा ये पूरा सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में साझेदारी से किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिलेगा। धन/आर्थिक स्थिति: आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है। भूमि-भवन से जुड़े किसी विवाद के हल हो जाने पर राहत की सांस लेंगे। शुभ तारीख: 12, 14 भाग्यफल: 10 में से 8 अंक

मीन राशि

नौकरी/व्यापार: कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बना रेहगा। सारे काम आपके मन के मुताबिक ही होंगे। अगर किसी प्रॉपर्टी में निवेश किया है तो वहां से धन प्राप्त होने की सम्भावना है। धन/आर्थिक स्थिति: प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए समय अच्छा चल रहा है। लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। शुभ तारीख: 10, 14 भाग्यफल: 10 में से 8 अंक डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।  


Topics:

---विज्ञापन---