शुक्र-सूर्य युति का राशियों पर असर
वृषभ राशि:
शुक्र-सूर्य युति के शुभ प्रभाव से वृषभ राशि के जातकों के करियर, नौकरी और बिजनेस पर काफी अनुकूल असर होने के योग हैं। स्टूडेंट्स जातक की दिनचर्या व्यवस्थित होगी, आलस्य और टालमटोल की प्रवृति घटेगी, जो उनके रैंक को ऊंचा उठाने में मददगार होगा। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में एक नई व्यवस्था बनेगी। अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में विस्तार होने के योग हैं, जो भविष्य में बेहतर लाभ देने वाली सिद्ध होगी। कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्रादित्य योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। व्यापार में खूब प्रगति होने के योग हैं, लाभ के नए रास्ते खुलेंगे, प्रॉफिट का मार्जिन बढ़ेगा। स्टूडेंट्स की आर्थिक स्थति अच्छी होगी, स्टाइपेंड की राशि में बढ़ोतरी हो सकती है। स्वास्थ्य लाभ होने से पढ़ाई पर फोकस कर पाएंगे। जॉब करने वाले जातक ऑफिस में विरोधियों की पहचान कर पाएंगे और उसके अनुसार रणनीति बनाकर चलने से लाभ होने की संभावना है। बेरोजगारों के लिए भी नए अवसर आने के योग हैं।धनु राशि:
शुक्र और सूर्य की युति के प्रभाव से धनु राशि के जातकों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलने के योग हैं। इसका सकारात्मक असर हर काम पर पड़ेगा। ऑफिस का माहौल खुशनुमा रहेगा, कलीग और बॉस से पटरी बैठेगी। वर्क टारगेट को समय पर पूरा कर पाएंगे। व्यापार में नया निवेश कर सकते हैं, भविष्य में अच्छा मुनाफा होने के योग हैं। बेरोजगारों के पसंद की जॉब की तलाश पूरी होगी। आर्थिक संकट दूर होने की प्रबल संभावना है। ये भी पढ़ें: धनु राशि के लिए 4 बेस्ट करियर ऑप्शन, जिसमें अर्जित कर सकते हैं धन और सम्मान, दे सकते हैं बेस्ट कंट्रीब्यूशन ये भी पढ़ें: ये 2 रत्न हैं जून में जन्मे व्यक्तियों के लिए लकी, धारण करने से मिलता अपार धन और प्रतिष्ठा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।