TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Shukra Budh Yuti: 2025 जाते-जाते भरेगा 3 राशियों की झोली, धनु राशि में बनेगी शुक्र-बुध की युति

Shukra Budh Yuti 2025: वर्ष 2025 को खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन जितना भी वक्त शेष है वो ज्योतिष दृष्टि से खास है. साल के अंत में धनु राशि में शुक्र और बुध ग्रह साथ आएंगे, जिससे युति बनेगी. चलिए जानते हैं कि किस समय शुक्र-बुध की युति बनेगी. साथ ही आपको ये पता चलेगा कि धनु राशि में बनने वाली युति किन 3 राशियों के लिए लाभदायक रहेगी.

Credit- News 24 Gfx

Shukra Budh Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र में हर एक ग्रह की अपनी खासियत है. शुक्र और बुध दोनों ग्रहों को ही नवग्रहों का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. जब-जब ये दोनों ग्रह चाल बदलते हैं, तब-तब राशियों के जीवन में बदलाव आता है. वहीं, जब शुक्र-बुध की युति बनती है, तब भी मानव जीवन में बदलाव देखने को मिलता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, कला, प्यार, लग्जरी लाइफ, सुंदरता और फैशन के दाता शुक्र साल 2025 में आखिरी बार 20 दिसंबर को गोचर करेंगे. इस दिन शुक्र ग्रह का सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर धनु राशि में गोचर होगा. इसके करीब 8 दिन बाद 29 दिसंबर को बुद्धि, तर्क, गणित, त्वचा और व्यापार के दाता बुध धनु राशि में गोचर करेंगे और युति बनाएंगे.

बुध का ये गोचर सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर होगा. चलिए जानते हैं कि किन 3 राशियों को साल 2025 के अंत में शुक्र-बुध की युति से लाभ होने की संभावना अधिक है.

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

नया साल शुरू होने से पहले मिथुन राशि वालों की कोई इच्छा पूरी हो सकती है, जिसमें आपके जीवनसाथी का अहम योगदान रहेगा. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उनके दोस्तों संग चल रहे मतभेद खत्म हो जाएंगे. इसके अलावा पैतृक संपत्ति से तगड़ा लाभ होगा. जिन लोगों का स्वास्थ्य लंबे समय से सही नहीं चल रहा है, उन्हें अपनी बीमारी का पता चलेगा. उम्मीद है कि साल 2025 के अंत में आपका स्वास्थ्य काफी बेहतर होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Video: 2026 में इन 4 राशियों पर पड़ेगा शनि गोचर का अशुभ प्रभाव, सेहत-रिश्तों को लेकर रहेंगे परेशान

कन्या राशि

साल खत्म होने से पहले कामकाजी लोगों को गुप्त धन की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना है. वहीं, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वो कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचे रहेंगे. उम्मीद है कि साल खत्म होने से पहले आप अपना टारगेट अचीव कर लेंगे. विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में आई कड़वाहट दूर होगी और घर में खुशी का माहौल कायम रहेगा.

धनु राशि

मिथुन और कन्या के अलावा धनु राशि वालों को भी साल खत्म होने से पहले कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. इस दौरान व्यापार का विस्तार तो होगा ही, साथ ही धन लाभ होने के भी प्रबल योग हैं. वहीं, नौकरीपेशा जातकों की कुंडली में पदोन्नति और नए अनुबंध होने के योग हैं. विवाहित जातकों द्वारा लिए गए निर्णयों की घर में सराहना होगी और निजी परेशानियों का अंत होगा.

ये भी पढ़ें- Rahu Gochar Rashifal: 2026 में बुलंदियों पर होगा इन 3 राशियों का भाग्य, 2 बार बदलेगी राहु ग्रह की चाल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics: