Trigrahi Yog In Pisces: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि में इस समय राहु और ग्रहों के राजा सूर्य देव विराजमान हैं। लेकिन इस माह के अंत में यानी 31 मार्च को मीन राशि में शुक्र ग्रह भी प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिषियों के अनुसार, 31 मार्च को मीन राशि में सूर्य, राहु और शुक्र ग्रह की युति होगी। सूर्य देव को ग्रहों का राजा, राहु को छाया ग्रह और शुक्र देव को धन, यश, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि के कारक ग्रह माना गया है। बता दें कि जब भी शुक्र, सूर्य और राहु ग्रह एक साथ मिलते हैं तो त्रिग्रही योग बनते हैं। 31 मार्च को त्रिग्रही योग बनने से कुछ राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि मीन राशि में त्रिग्रही योग बनने से किन-किन राशियों पर क्या-क्या प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए त्रिग्रही योग शुभ साबित नहीं माना जा रहा है। क्योंकि 31 मार्च के बाद मेष राशि वाले लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकता है। बता दें कि इन तीनों ग्रहों की युति के प्रभाव से किसी भी कार्य में सफलता कम मिलेगी। साथ ही जीवन में भागदौड़ की स्थिति बन सकती है। किसी काम को लेकर चिंतित हो सकते हैं। मन परेशान रहेगा। बता दें कि काम के दबाव के कारण मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है।
मिथुन राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि में बन रहे हैं त्रिग्रही योग से मिथुन राशि के लोगों के किसी भी काम में अड़चने आ सकती हैं। जो लोग कारोबार कर रहे हैं, उनको हानि हो सकती है। आर्थिक नुकसान भी होने की संभावना है। किसी भी कार्य में बड़ों का सलाह जरूर लें। जो लोग शादी-शुदा हैं उनके जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। साथ ही रिश्तों में खटास भी आ सकती है। शुक्र, सूर्य और राहु के मिलन से परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब हो सकती है। ध्यान रखें।