TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

Tone Totke: मेहंदी के ये उपाय दूर करेंगे पति-पत्नी के बीच की दूरी

Tone Totke: कई बार जीवन में ऐसे हालात आ जाते हैं जिनका निवारण करना संभव नहीं होता है। ऐसे समय में यदि दैवीय सहायता मिल जाए तो व्यक्ति आसानी से पार उतर सकता है। ज्योतिष के उपाय भी ऐसी ही दैवीय सहायता है। प्राचीन शास्त्रों के अनुसार धरती पर मौजूद हर एक वस्तु किसी-न-किसी ग्रह […]

Image Credit: commons.wikimedia.org
Tone Totke: कई बार जीवन में ऐसे हालात आ जाते हैं जिनका निवारण करना संभव नहीं होता है। ऐसे समय में यदि दैवीय सहायता मिल जाए तो व्यक्ति आसानी से पार उतर सकता है। ज्योतिष के उपाय भी ऐसी ही दैवीय सहायता है। प्राचीन शास्त्रों के अनुसार धरती पर मौजूद हर एक वस्तु किसी-न-किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है। उदाहरण के रूप में मेहंदी को ले सकते हैं जो बुध का कारक है लेकिन सुहाग की वस्तु होने के कारण शुक्र से भी जुड़ी है। यह भी पढ़ें: झाड़ू भी बना सकती हैं करोड़पति या कंगाल, जानिए कैसे? ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के जीवन में विवाह संबंधी बाधाएं आ रही हैं तो मेहंदी के उपाय करने से राहत मिल सकती है। जानिए इन उपायों के बारे में

ऐसे करें मेहंदी के टोटके (Tone Totke)

  • दाम्पत्य जीवन में चल रही समस्याओं के निपटारे के लिए शुक्रवार के दिन मां पार्वती और भगवान शिव को मेहंदी अर्पित करनी चाहिए। इससे तुरंत लाभ मिलता है।
  • शुक्रवार के दिन मेहंदी, एक छोटा शीशा, लाख की चूड़ियां, बिंदी तथा एक सिक्का या रुपए सुहागन स्त्रियों को देना चाहिए। इससे विवाह संबंधी समस्याएं दूर होती हैं।
  • पति-पत्नी को प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव एवं मां पार्वती की पूजा कर मेहंदी अर्पित करनी चाहिए। फिर इसी मेहंदी में थोड़ी से मेहंदी लेकर उससे अपने हाथ पर जीवनसाथी का नाम लिखें। इस उपाय से दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है।
  • दुल्हन को लगाई जा रही मेहंदी में से थोड़ी सी मेहंदी किसी ऐसी कुंवारी लड़की के लगा दें जिसका विवाह नहीं हो पा रहा है। इस उपाय से बहुत जल्द उस कन्या का विवाह होने के योग बनने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: शनि की कृपा पाने के लिए अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय, शनि भी होगा मेहरबान डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---