---विज्ञापन---

ज्योतिष

Surya Shani Yog Rashifal: सूर्य-शनि ने बनाया लाभ योग, इन 3 राशियों की होगी खूब उन्नति, हर ओर से आएगा धन

Surya Shani Yog Rashifal: सूर्य और शनि 17 जनवरी, 2026 से लाभ योग बना रहे हैं, जो मेहनत और धैर्य से आर्थिक और मानसिक लाभ दिलाने वाला माना जाता है. आइए जानते हैं, यह योग किन 3 राशियों के लिए खास सफलता और धन लेकर आने के योग दर्शा रहा है? चेक करें, क्या आपका भाग्य भी इस शुभ योग से चमकेगा?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 17, 2026 23:29
labh-yog
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Surya Shani Yog Rashifal: द्रिक पंचांग के अनुसार, शनिवार 17 जनवरी, 2026 की शाम 04:08 PM बजे से सूर्य और शनि ग्रह एक-दूसरे से सेक्सटाइल ऐस्पेक्ट बना रहे हैं, जिसे वैदिक ज्योतिष में लाभ योग, लाभ दृष्टि योग या त्रिएकादश योग कहते हैं. यह योग तब बनता है, जब कोई दो ग्रह एक-दूसरे से कुंडली के तीसरी और एकादश (ग्यारहवें) भाव में यानी एक-दूसरे से 60° की दूरी पर होते हैं. 17 जनवरी को यह योग तब बना जब सूर्य राशि में 27° 19′ 23″ पर और शनि मीन राशि में 27° 19′ 26″ की अवस्थति में थे .

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि लाभ दृष्टि योग या त्रिएकादश योग एक ऐसा योग है, जो व्यक्ति के जीवन में आर्थिक और मानसिक लाभ लाता है. सूर्य और शनि के संबंध से बने इस योग से व्यक्ति मेहनत और धैर्य के बल पर आर्थिक रूप से लाभकारी निर्णय लेता है. विशेष कर यह योग व्यापारी, अधिकारी या उच्च पदों पर कार्यरत लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होता है. इस योग का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के लिए यह विशेष लाभकारी है. आइयए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं, जिनके पास हर से धन लाभ होगा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक के लोगों पर होता है नेपच्यून और केतु ग्रह का प्रभाव, इनमें होती है गजब की अंतर्दृष्टि, रहते हैं ‘कूल’

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ही शुभ रहेगा. सूर्य और शनि के लाभ योग के चलते आपके प्रयासों को सफलता मिलेगी. कामकाज और व्यापार में नए अवसर खुलेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और निवेश का अच्छा लाभ मिलेगा. परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा. मेहनत से प्राप्त लाभ आपको संतुष्टि देगा और मानसिक रूप से भी आप प्रसन्न रहेंगे. नए संबंध और साझेदारी भी लाभकारी साबित होंगे. स्वास्थ्य में सुधार और ऊर्जा का अनुभव होगा .

---विज्ञापन---

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह योग विशेष रूप से लाभकारी है. नौकरी, व्यवसाय या शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे. पुराने रुके हुए काम पूरे होंगे और अचानक आर्थिक लाभ भी संभव है. धैर्य और अनुशासन के साथ किए गए प्रयासों का फल मिलेगा. सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा और परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. यह समय आपके लिए स्थिरता और उन्नति लेकर आएगा. नई योजनाओं में सफलता मिलेगी और मनोबल मजबूत रहेगा. यात्रा या नए प्रोजेक्ट्स में लाभ होने की संभावना है .

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए सूर्य-शनि योग जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और हर ओर से लाभ मिलने की संभावना बढ़ेगी. कामकाज में मान-सम्मान मिलेगा. बड़े निर्णय लेने में सफलता मिलेगी और आपकी मेहनत रंग लाएगी. व्यापारिक और निवेश संबंधी मामलों में लाभ होगा. मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. पुराने विवाद और परेशानी दूर होंगी. परिवार और सामाजिक जीवन में खुशहाली बढ़ेगी .

ये भी पढ़ें: Gajakesari Yoga 2026 Rashifal: 23 जनवरी से धन वर्षा के लिए तैयार रहें ये 4 राशियां, गुरु, चंद्र और बुध कृपा से होगा भाग्योदय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 17, 2026 11:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.