Surya Nakshatra Gochar 2025: जब ग्रहों की चाल में परिवर्तन होता है और ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशि के लोगों पर पड़ता है. सूर्य ग्रह दिसंबर महीने में राशि परिवर्तन करेंगे इससे पहले सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा. सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने से 5 राशि जातकों के जीवन पर असर पड़ेगा. साल के आखिरी महीने में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना कुछ राशि वालों की किस्मत चमकाने वाला होगा. सूर्य ग्रह ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन
---विज्ञापन---
सूर्य ग्रह 3 दिसंबर 2025, दिन बुधवार को रात 01 बजकर 21 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र से ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. 5 राशियों के लिए 16 दिसंबर तक का समय बहुत ही लकी रहने वाला है. चलिए जानते हैं सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने से किन राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ेगा. इन राशियों को धन की प्राप्ति होगी और सम्मान में वृद्धि होगी.
---विज्ञापन---
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के 10वें भाव में यह गोचर होगा. इसके प्रभाव से मेष राशि वालों को साहस, ऊर्जा मिलेगी और नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे. साझे के बिजनेस में आपको लाभ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी आपको अपने खर्चे काबू में रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें - Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज, पूर्ण हुआ निर्माण कार्य फिनिशिंग में लगेगा समय, जानें क्या-क्या काम बाकी?
कर्क राशि
कर्क राशि के 5वें भाव को सूर्य मजबूत करेगा. ऐसे में कर्क राशि वालों के लिए विवाह के योग बन सकते हैं. कला और लेखन के कार्य में सक्रिय लोगों को लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
सिंह राशि
सिंह राशि जातकों के 8वें भाव में सूर्य का नक्षत्र गोचर असर करेगा. आपके पुराने रुके हुए कार्य पूरे होंगे. अचानक से धनलाभ हो सकता है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे होंगे. यात्रा के योग बन सकते हैं.
वृश्चिक राशि
सूर्य ग्रह इस समय वृश्चिक राशि में विराजमान है. इसी राशि में रहते हुए सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने से नौकरी में तरक्की मिलेगी और प्रमोशन के योग बनेंगे. व्यापार में अच्छी कमाई हो सकती है.
धनु राशि
धनु राशि के लिए सूर्य के गोचर से समय अच्छा आएगा. विदेश यात्रा से और बिजनेस से लाभ मिलेगा. छात्रों को शिक्षा में सफलता मिल सकती है. मानसिक शांति मिलेगी और आपको किस्मत का साथ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.