TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Mahayuti 2025: कन्या राशि में चंद्रमा के गोचर से भंग हुई सूर्य-केतु-चंद्र की महायुति, 3 राशियों को लाभ होना पक्का

Mahayuti 2025: 25 अगस्त को चंद्र देव ने कन्या राशि में गोचर किया है, जिससे सिंह राशि में बनी सूर्य, केतु और चंद्रमा की महायुति भंग हो गई है। चलिए जानते हैं सूर्य-केतु-चंद्र की महायुति के भंग होने से किन-किन राशियों को लाभ होगा।

Credit- News24 Graphics

Mahayuti 2025: पिछले कुछ दिनों से सिंह राशि में सूर्य ग्रह, केतु ग्रह और चंद्र ग्रह की महायुति बनी हुई थी, जो 25 अगस्त को भंग हो गई है। दरअसल, 25 अगस्त 2025 की सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर चंद्र देव ने कन्या राशि में गोचर किया है। ऐसे में सिंह राशि में केवल सूर्य और केतु ही रह गए हैं। सिंह राशि में सूर्य और केतु की युति 17 सितंबर 2025 तक कायम रहेगी। 17 सितंबर को सूर्य देव सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे।

आइए जानते हैं 25 अगस्त 2025 को सूर्य, केतु और चंद्र की युति के भंग होने से किन-किन राशियों को लाभ होने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

सूर्य, केतु और चंद्र की महायुति का भंग होना कर्क राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा। व्यापारियों को नए संबंधों से लाभ होगा और मुनाफा बढ़ेगा। अगस्त माह के खत्म होने से पहले नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। परिवार से मिल रहे सहयोग के कारण युवा वर्ग नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। भाई-बहनों से चल रहा झगड़ा खत्म होगा और घर के सभी सदस्य खुशी से साथ रहेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: वराह जयंती पर बना ग्रहों का महासंयोग, शुभ मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें 25 अगस्त का पंचांग

कन्या राशि

चंद्रमा के कन्या राशि में गोचर करने से सूर्य, केतु और चंद्र की महायुति भंग हुई है, जिसका सकारात्मक प्रभाव इस राशि के जातकों के जीवन के अधिकतर पहलू पर पड़ेगा। बिजनेसमैन की आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। छात्र वर्ग उच्च शिक्षा के लिए शहर से बाहर जाने का फैसला कर सकते हैं, जिसके लिए आसानी से माता-पिता की परमिशन मिल जाएगी। जो लोग पिछले कुछ समय से बीमार हैं, उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार होगा। आय के नए स्रोत बनने से दुकानदारों की आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। साथ ही नई दुकान खरीदने के लिए माता-पिता मान जाएंगे।

वृश्चिक राशि

कर्क और कन्या के अलावा सूर्य, केतु और चंद्र की महायुति का भंग होना वृश्चिक राशिवालों के लिए भी अच्छा रहेगा। सिंगल जातक परिवार के सदस्यों के साथ धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं। उम्रदराज जातकों को परिचितों के साथ वक्त बिताकर खुशी मिलेगी। कारोबारी वर्ग एक और नई प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। इस दौरान उच्च शिक्षा के लिए शहर से बाहर जाना छात्रों के लिए अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें- Venus Transit: छप्परफाड़ कमाई करने को तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, शनि के नक्षत्र में शुक्र ने रखा कदम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---