TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

छप्पड़फाड़ होगा इन 5 राशियों को लाभ, 26 से 28 अप्रैल तक चार बड़े ग्रह बदलेंगे नक्षत्र!

Grah Gochar 2025: 26 से लेकर 28 अप्रैल तक चार बड़े ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं। इन बड़े ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन से 5 राशि वालों के जीवन में सुख और समृद्धि आने वाली है। आइए जानते हैं कि वे कौन सी 5 राशियां हैं, जिन्हें नक्षत्र परिवर्तन से लाभ होगा।

Grah Gochar 2025: आगामी 26 अप्रैल को धन, यश और वैभव के दाता शुक्र सुबह 12 बजकर 2 मिनट पर शनि के नक्षत्र उत्तरभाद्रपद में गोचर करेंगे। इसके अगले ही दिन ग्रहों के राजकुमार बुध दोपहर 3 बजकर 42 परअपने ही नक्षत्र रेवती में गोचर करेंगे और ग्रहों के राजा सूर्य शाम 7 बजकर 19 पर शुक्र के नक्षत्र भरणी में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद 28 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 52 पर न्यायाधीश शनि अपने ही नक्षत्र उत्तरभाद्रपद में प्रवेश करेंगे। इन चार बड़े ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन से 5 राशि वालों के जीवन में बहार आना तय है। आइए जानते हैं कि वे कौन सी 3 राशियां हैं, जिनको इस गोचर से लाभ होगा।

मेष राशि

चारों ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव मेष राशि के लिए काफी पॉजिटिव साबित होगा। सूर्य का भरणी नक्षत्र में आना इस राशि की पर्सनल पावर, फोकस और सेल्फ एक्सप्रेशन को स्ट्रॉन्ग करेगा। इस नक्षत्र परिवर्तन से मेष राशि वालों की इंट्यूशन और बैकएंड प्लानिंग को मजबूती मिलेगी। शनि का उत्तरभाद्रपद में प्रवेश मेष वालों के लिए लॉन्ग टर्म फोकस और सीरियस डिसीजन मेकिंग को बेहतर बनाएगा। आपके करियर, आत्मविश्वास और मानसिक स्थिति तीनों में एक पॉजिटिव बैलेंस बनेगा।

वृषभ राशि

चारों ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन से वृषभ राशि वालों को सोच-विचार में स्थिरता, व्यक्तिगत रिलेशन में समझदारी और प्रोफेशनल ग्रोथ के मौके मिलेंगे। इस दौरान आपका इमोशनल इंटेलिजेंस बढ़ेगा, जिससे रिश्तों में आप अधिक सेंसिटिव और मैच्योर हो पाएंगे। सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन आपकी बोल्डनेस और आत्म-प्रदर्शन को मजबूत करेगा। वहीं, शनि का असर आपको अपने लंबे समय के लक्ष्यों को लेकर जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। कुल मिलाकर वृषभ राशि वालों को इस कॉम्बिनेशन से अंदरूनी स्थिरता और बाहरी सफलता मिलेगी।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों का कॉन्फिडेंस इस टाइम पर हाई रहेगा। आप जहां भी जाएंगे, लोग आपको नोटिस करेंगे। अपनी पर्सनालिटी और बोलने के तरीके से आप लोगों को इंप्रेस करेंगे। जो लोग मीडिया, सोशल वर्क, लीडरशिप या आर्ट फील्ड में हैं, उनके लिए ये टाइम बहुत ही अच्छा रहेगा। आपकी पहचान बढ़ेगी, रिस्पेक्ट मिलेगी और फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे। ये टाइम आपको खुद पर भरोसा करना और खुद को फ्रंट पर लाना सिखाएगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए ये टाइम करियर को लेकर बहुत स्ट्रॉन्ग रहने वाला है। शनि की वजह से डिसिप्लिन और फोकस बढ़ेगा। आप अपनी प्लानिंग पर धीरे-धीरे काम करेंगे और उसमें सक्सेस भी मिलेगी। जो लोग टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट जॉब, लॉ या रिसर्च से जुड़े हैं, उनके लिए ये समय बहुत फायदेमंद है। आप लॉन्ग टर्म गोल्स सेट करेंगे और धीरे-धीरे उन तक पहुंच भी जाएंगे। आपका कॉन्फिडेंस और मेहनत इस समय को यूजफुल बना देंगे।

मीन राशि

इस समय मीन राशि के लोग अंदर से बहुत स्ट्रॉन्ग फील करेंगे। ध्यान, मेडिटेशन, और स्पिरिचुअलिटी में इंटरेस्ट बढ़ेगा। क्रिएटिव काम करने वालों को नया आइडिया और मोटिवेशन मिलेगा। अगर आप राइटिंग, म्यूजिक या कोई भी आर्ट से जुड़े हैं, तो ये टाइम आपके लिए बहुत पॉजिटिव रहने वाला है। विदेश यात्रा या ऑनलाइन काम में भी ग्रोथ के चांस हैं। इस पीरियड में आप खुद को अच्छे से समझ पाएंगे और अपने टैलेंट को नई दिशा दे पाएंगे। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये भी पढ़ें- 7 मई से 16 दिनों तक सतर्क रहें इन 4 राशियों के लोग, बुध के मेष में गोचर से मुकदमेबाजी और झगड़े के बनेंगे योग!


Topics:

---विज्ञापन---