Shukraditya Yog Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में शुक्रादित्य योग को बहुत शुभ और फलदायी माना गया है. शुक्र प्रेम, वैभव, सुख-आराम, कला, आकर्षण, धन और विलासिता के कारक और स्वामी ग्रह हैं, जो शरीर, मन और जीवन में सौंदर्य और आकर्षण लाते हैं. वहीं, सूर्य आत्मविश्वास, प्रतिष्ठा, शक्ति, नेतृत्व और आत्म-सम्मान के कारक हैं, जो जीवन में साहस और उद्देश्य देते है. जब शुक्र और सूर्य का योग बनता है, तो ये दोनों ग्रह अपने सकारात्मक गुणों को मिलाकर व्यक्ति के जीवन में सुख, वैभव, प्रेम और सम्मान लाते हैं.
मंगलवार 6 जनवरी, 2026 से सूर्य और शुक्र 09:59 PM बजे से एक-दूसरे से 0° की कोणीय दूरी पर स्थित रहकर शुक्रादित्य योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि इस योग में शुक्र की सुख-संपत्ति और सूर्य की शक्ति और प्रतिष्ठा जुटकर व्यक्ति के जीवन को धन, मान-सम्मान और आकर्षण से भर देता है. आइए जानते हैं, साल 2026 के इस पहले शुक्र-सूर्य युति यानी शुक्रादित्य योग से कौन-सी 4 राशियों के मालामाल होने के योग बन रहे हैं?
---विज्ञापन---
मेष राशि
6 जनवरी से बन रहे शुक्रादित्य योग के कारण मेष राशि के जातकों का जीवन आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूती पाएगा. कामकाज में सफलता और नाम-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नए संपर्क और दोस्ती आपके लिए लाभदायक साबित होंगे. प्रेम और पारिवारिक जीवन में भी सुख और संतोष रहेगा. जो लोग लंबे समय से निवेश या व्यापार के अवसर देख रहे थे, उन्हें इस समय लाभ मिल सकता है. इस समय मानसिक तनाव कम रहेगा और सकारात्मक सोच से सभी कार्य सरल होंगे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Gurus of Hindu Epics: शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता भारत के 7 महान गुरु, जिनके शिष्य हैं महायोद्धा इतिहास-पुरुष
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्रादित्य योग संबंधों और करियर में लाभकारी रहेगा. प्रियजनों और सहयोगियों से समर्थन मिलेगा. आर्थिक मामलों में सुधार होगा और अचानक लाभ के अवसर भी बन सकते हैं. कला, रचनात्मकता या मनोरंजन से जुड़े लोग इस समय विशेष सफलता हासिल कर सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपका व्यक्तित्व और भी आकर्षक दिखाई देगा. यात्रा या शिक्षण से जुड़े लोग इस समय विशेष लाभ उठा सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग विशेष रूप से मान-सम्मान और करियर में शुभ रहेगा. आपके नेतृत्व और आत्मविश्वास को लोग सराहेंगे. पुराने संघर्ष और कठिनाइयाँ पीछे छूट सकती हैं और नई उपलब्धियाँ मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और निवेश या व्यापार में लाभ के अवसर बनेंगे. परिवार और प्रेम संबंधों में भी संतुलन और सुख रहेगा. आपके निर्णय और सोच दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह योग विशेष रूप से धन और कामकाजी क्षेत्र में शुभ रहेगा. आपकी मेहनत का फल मिलेगा और काम में नई जिम्मेदारियां आपको सम्मान दिलाएंगी. व्यक्तिगत आकर्षण और मनोबल भी बढ़ेगा, जिससे लोग आप पर विश्वास करेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रूप से अच्छा रहेगा, लेकिन व्यस्तता के कारण खुद को समय देना न भूलें. नई योजना या प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा.
यह भी पढ़ें: Ram Navami 2026 Date: साल 2026 में इस दिन मनाया जाएगा भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, जानें पूजा का सही मुहूर्त
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।