TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Shukra Shani Yog: इन 3 राशियों को होगा हर काम में लाभ, शुक्र-शनि के शतांक योग से बनेंगे बिगड़े काम

Shukra Shani Yog: 13 दिसंबर से बन रहे शुक्र-शनि शतांक योग से बिगड़े काम बनेंगे और हर क्षेत्र में लाभ के अवसर बनेंगे. जानिए किन 3 राशियों की किस्मत इस समय चमकेगी और उन्हें समृद्धि, सफलता व खुशियां मिलेंगी.

Shukra Shani Yog: ज्योतिष शास्त्र में, शुक्र-शनि के योग को विशेष महत्व इसलिए दिया जाता है, क्योंकि यह दो विपरीत स्वभाव वाले ग्रहों का संयोजन होता है, जिससे जीवन में संतुलन, मेहनत और स्थायित्व आने प्रबल योग बनते हैं. इन दोनों ग्रहों के संयोजन से धन, व्यवसाय और संपत्ति में स्थायित्व आता है और अचानक मिलने वाले सुख स्थायी और मजबूत बनते हैं.

द्रिक पंचांग के अनुसार, शनिवार 13 दिसंबर की सुबह में शुक्र और शनि ग्रह 06:41 AM बजे से 100° की कोणीय स्थिति में रहेंगे. ज्योतिष में इसे 'शतांक योग' कहा गया है. जब योग बनेगा, तब शुक्र और शनि के बीच की दूरी भी मात्र 18 डिग्री 24 मिनट 51 सेकंड रह जाएगी. इससे इन दोनों ग्रहों की ऊर्जा में टकराव बेहद न्यून हो जाएगा, जो फलतः सभी राशियों के लिए लाभकारी रहेगा. आइए जानते हैं, शुक्र-शनि के इस योग का सबसे अधिक सकारात्मक असर किन 3 राशियों पर पड़ने की संभावना है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: पति-पत्नी को नहीं करनी चाहिए इन 4 बातों में शर्म, बेझिझक होने से मजबूत होगा रिश्ता

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

शुक्र-शनि शतांक योग मिथुन राशि के जातकों के जीवन में कामकाज और व्यापार में स्थायित्व लेकर आएगा. पुराने रुके हुए कार्य पूरे होंगे. नए अवसर भी लाभकारी होंगे. धन और संपत्ति में वृद्धि होगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन में समझदारी बढ़ेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा और मित्रता मजबूत होगी. आपकी रचनात्मक क्षमताओं का फायदा मिलेगा. महत्वपूर्ण निर्णय आसानी से लिए जा सकेंगे. यात्रा और नए संपर्क लाभकारी रहेंगे. यह समय धैर्य और मेहनत का सही परिणाम देगा.

कन्या राशि

शुक्र-शनि शतांक योग के प्रभाव से कन्या राशि वालों के लिए आर्थिक मजबूती और सफलता के अवसर बढ़ेंगे. घर-परिवार का वातावरण सुखमय रहेगा. निवेश और व्यापार में अच्छे परिणाम मिलेंगे. कार्यस्थल पर आपका सम्मान बढ़ेगा. पुराने विवाद सुलझेंगे. स्वास्थ्य और मानसिक शांति बनी रहेगी. शिक्षा और कौशल में उन्नति होगी. नए अवसर और योजनाएँ लाभकारी साबित होंगी. पुराने तनाव और चिंता दूर होकर जीवन में स्थिरता आएगी.

धनु राशि

धन राशि के जातकों के लिए शुक्र-शनि शतांक योग उनके प्रयासों को सफलता दिलाएगा. धन लाभ और संपत्ति के मामले में स्थायित्व आएगा. प्रेम संबंधों में मधुरता और समझ बढ़ेगी. आपके प्रयासों का फल लंबे समय तक लाभकारी रहेगा. नई योजनाओं और यात्रा के अवसर भी लाभ देंगे. सामाजिक और व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे. नए सहयोगी और पार्टनर भी लाभ देंगे. स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन बनाए रखने का समय है. आत्मविश्वास और खुशियों से भरा यह समय आपके लिए बहुत सकारात्मक रहेगा.

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: क्या आपने सुने हैं, नीम करोली बाबा के ये 7 चमत्कार, जानकर रह जाएंगे दंग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---