Transit Venus Benefits These Zodiac Sign In 2026: ज्योतिष शास्त्र में शुभ ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, जो कि व्यक्ति की भौतिक सुख-सुविधाओं जैसे कि भोजन, आरामदायक घर, कपड़े, धन, आधुनिक तकनीक और वाहन का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा शुक्र ग्रह का संबंध व्यक्ति की लव लाइफ में हो रही घटनाओं से भी है. पंचांग के मुताबिक, 10 जनवरी 2026 को शुक्र ग्रह के गोचर के शुभ प्रभाव से कुछ राशियों को भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी और लव लाइफ में खुशियों का आगमन होगा.
10 जनवरी 2026 को शुक्र का ये गोचर दोपहर में 12 बजे के आसपास उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में हुआ है, जिसका स्वामी ग्रह सूर्य है. ऐसे में सूर्य ग्रह भी कुछ राशियों को लाभ पहुंचाएंगे. आइए जानते हैं शुक्र के गोचर करते ही किन-किन राशियों के बुरे वक्त का अंत हो गया है.
---विज्ञापन---
कर्क राशि:
वर्तमान में कर्क राशि वालों के जीवन में कोई बड़ी खुशी का आगमन होगा. यदि अभी तक आपको अपना हमसफर नहीं मिला है तो खुश हो जाइए. जल्द आपकी उनसे मुलाकात होगी. इसके अलावा मनचाही जगह पर मनचाहे स्थान पर नौकरी मिलेगी. समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा, जिससे सबसे ज्यादा आपके माता-पिता खुश होंगे. इसके अलावा हड्डियों से जुड़ी समस्याओं से भी कुछ समय के लिए राहत मिलेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Mercury Transit 2026 Horoscope: शुरू हुए इन 3 राशियों के संघर्ष से भरे दिन, बुध गोचर का पड़ रहा है अशुभ प्रभाव
धनु राशि:
शुक्र का नक्षत्र गोचर करना धनु राशि वालों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है. आप जो चीज हासिल करना चाहते थे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. इसके अलावा माता-पिता को गौरवान्वित कराने का मौका मिलेगा. जिंदगी में प्यार का आगमन होने से मानसिक शांति मिलेगी. साथ ही आप पहले से ज्यादा खुश रहेंगे. आने वाले दिनों में बहन के साथ आपका रिश्ता भी मजबूत होगा.
मीन राशि:
कर्क और धनु के अलावा मीन राशि वालों का भी अच्छा समय शुरू हो गया है. जिंदगी को देखने का नजरिया आपका बदलेगा, जिस कारण आप पहले से ज्यादा खुश रहेंगे. इसके अलावा किसी दोस्त की मदद से सही जगह पर निवेश करेंगे, जिससे लाभ ही लाभ होगा. उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में आपको परिवार वालों के साथ देश के बाहर यात्रा करने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.