7 जन्मों की गरीबी को भी झटके में दूर कर देती हैं मां लक्ष्मी, बस कर लें ये 1 काम; हो जाएंगे अमीर
7 जन्मों की गरीबी को भी झटके में दूर कर देती हैं मां लक्ष्मी, बस कर लें ये 1 काम; हो जाएंगे अमीर
Shri Suktam Path: दुनिया का हर इंसान सुख समृद्धि और धन-दौलत की कामना करता है। हालांकि ये चीजें कभी भी आसानी से प्राप्त नहीं होती हैं। लेकिन कुछ उपायों के जरिए इन चीजों को हासिल किया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे चमत्कारिक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक बार करने से ही मां लक्ष्मी खुश होकर धन, वैभव और ऐश्वर्य का आशीर्वाद देती हैं। जिससे 7 जन्मों की गरीबी दूर हो सकती है। आइए जानते हैं खास उपाय।
श्री सूक्त का नियमित पाठ | Shri Suktam Path
सनातन धर्म धन की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। हालांकि कुछ लोक मां लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए सूर्य देव और कुबेर की भी उपासना करते हैं। जबकि कुछ लोग तो दान, धार्मिक कार्य और रत्नों का भी सहारा लेते हैं। मकर श्रीसूक्त का पाठ इनमें कहीं अधिक मंगलकारी और प्रभावशाली माना जाता है।
यह भी पढ़ें: बेहद चमत्कारी है इस 1 पेड़ का बीज, कहीं से भी मिल जाए तो चमक जाती है किस्मत
श्रीसूक्त | Shri Suktam
धार्मिक मान्यता है कि श्रीसूक्त का पाठ मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए किया जाता है। जानकारी रहे कि श्रीसूक्त में 15 ऋचाएं और माहात्म्य समेत 16 ऋचाएं हैं। पैराणिक मान्यता है कि ऋगवेद में दिए गए श्री सूक्त का जो कोई भी श्रद्धापूर्वक पाठ करता है, वह सात जन्मों तक गरीब या निर्धन नहीं होता। हालांकि श्री सूक्त का पाठ करने से पहले नियम और सावधानियों को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है। तभी इसका संपर्ण लाभ मिल सकता है।
कैसे करें श्री सूक्त का पाठ | How to recite Shri Suktam
- श्री सूक्ता पाठ करने के लिए सबसे पहले पूजा स्थाल पर मां लक्ष्मी की एक तस्वीर लगाएं। इसके बाद मां लक्ष्मी के सामने शुद्ध घी का एक दीपक जलाएं। इसके बाद ही श्री सूक्त का पाठ शुरू करें। इस विधि से श्रीसूक्त का पाठ करने पर मां लक्ष्मी हर आर्थिक संकट को पल भर में दूर कर देती हैं।
- श्री सूक्त का पाठ करते वक्त मां लक्ष्मी को कमल के फूल या सुगंधित द्रव्य अर्पित करें। श्री सूक्त का पाठ करने के बाद मां लक्ष्मी की आरती करें। मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की पूजा जरूर करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी सदैव अपनी कृपा बरसाती रहती हैं।
यह भी पढ़ें: 6 दिन बाद चमकने जा रही है इन राशियों की किस्मत, मंगल की कृपा से होगी नौकरी-बिजनेस में जबरदस्त तरक्की
- अगर आप रोजाना श्री सूक्त का पाठ नहीं कर सकें तो पूर्णिमा या शुक्रवार को कर सकते हैं। ध्यान रहे, श्री सूक्त का पाठ करने के लिए लाल या गुलाबी आसन का इस्तेमाल करना शुभ होता है। इसके साथ ही श्री सूक्त के पाठ के दौरान सफेद या गुलाबी वस्त्र धारण करें।
Shri-Suktam-Path-Hindi
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.