कन्या राशि
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, कन्या राशि के धन भाव में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। जो कि कन्या राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जा रहा है, क्योंकि बुध देव इस राशि में उच्च के माने गए हैं। ऐसे में नवरात्रि कन्या राशि से संबंधित जातकों के लिए शुभ रहेगा। इस दौरान मां दुर्गा और सूर्य-बुध की विशेष कृपा प्राप्त होगी। इसके साथ ही नवरात्रि की पूरी अवधि में धन का आवक बना रहेगा। सौभाग्य में वृद्धि के साथ साथ आर्थिक उन्नति भी होगी। सूर्य देव की कृपा से नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। जबकि बुध देव की कृपा के परिणामस्वरूप बिजनेस में खूब उन्नति करेंगे।तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के दौरान सूर्य देव तुला काशि में प्रवेश करेंगे। जबकि बुध का भी तुला राशि में गोचर होगा। ऐसे में इस राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ऐसे में बुधादित्य योग तुला राशि से संबंधित जातकों को इस दौरान जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इस दौरान बुधादित्य योग के शुभ प्रभाव से कारोबार में खूब आर्थिक तरक्की होगी। साथ ही इस दौरान नौकरी में कोई बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। नवरात्रि के दौरान आय और सौभाग्य में वृद्धि के प्रबल योग हैं। यह भी पढ़ें: नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हो जाएंगे भक्तों के अच्छे दिन, बस करें मां दुर्गा के 11 प्रभावशाली मंत्रों का जापधनु राशि
धनु राशि वालों के लिए सूर्य और बुध का गोचर किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल धनु राशि के जातकों को बुधादित्य योग के शुभ प्रभाव से बिजनेस और नौकरी में खूब तरक्की होगी। नवरात्रि के दौरान कारोबार में वृद्धि के साथ-साथ आय के अन्य साधन भी बनेंगे। इसके अलावा नवरात्रि के दौरान दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा। इस दौरान बिजनेस में बंपर कमाई हो सकती है। यात्रा के योग बनेंगे जो आर्थिक दृष्टि से शुभ साबित होंगे।मकर राशि
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक नवरात्रि में होने वाला सूर्य और बुध का गोचर मकर राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ है। दरअसल इस दौरान सूर्य और बुध मकर राशि के करियर भाव में रहेंगे। जिससे बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ऐसे में इस योग के शुभ प्रभाव से कारोबार में खूब आर्थिक उन्नति होगी। इसके साथ ही इस दौरान धन प्राप्त के भी कई योग बनेंगे। सूर्य देव की कृपा से नौकरी में जबकि बुध देव की शुभ दृष्टि से बिजनेस में जबरदस्त उन्नति होगी।कुंभ राशि
सूर्य-बुध राशि परिवर्तन कर कुभ राशि के भाग्य भाव पर अपनी दृष्टि रखेंगे। जिसके परिणामस्वरूप इसी भाव में बुधादित्य योग का निर्माण होगा। बुधादित्य योग के शुभ प्रभाव से कुंभ राशि से संबंधित जातकों की किस्मत चमक उठेगी। इसके अलावा नवारात्रि की पूरी अवधि में बिजनेस से खूब आर्थिक लाभ मिलेगा। नौकरी में कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल नजर आएगा। नौकरी में प्रमोशन के प्रबल योग हैं। कुल मिलाकर इस दौरान धन प्राप्ति होती रहेगी। यह भी पढ़ें: Navratri 2023 Lucky Zodiac: नवरात्रि के पहले दिन 4 राशियों को मिलेगा मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद, हर मनोरथ होंगे पूरे
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।