---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Gochar 2025: शनि त्रयोदशी से पहले बुध चमकाएंगे 3 राशियों का भाग्य, करेंगे शुक्र की राशि ‘वृषभ’ में गोचर

देशभर में 24 मई को शनि त्रयोदशी का पर्व मनाया जाएगा, जिससे एक दिन पहले ग्रहों के राजकुमार 'बुध' राशि परिवर्तन करेंगे। चलिए जानते हैं बुध गोचर के सही समय और उन तीन राशियों के राशिफल व उपायों के बारे में, जिनके जातकों के लिए आने वाला समय हर दृष्टि से बढ़िया रहने वाला है।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 18, 2025 10:07
Budh Gochar 2025
आगे बढ़ने के मिलेंगे सुनहरे अवसर

सनातन धर्म के लोगों के लिए शनि त्रयोदशी के पर्व का खास महत्व है, जिस दिन शनिदेव के अलावा शिव जी और मां पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही व्रत रखना भी शुभ रहता है। हर महीने कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। वहीं जब ये तिथि शनिवार के दिन पड़ती है तो शनि त्रयोदशी का पर्व मनाया जाता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, इस बार 24 मई 2025 को शाम 07:20 मिनट से त्रयोदशी तिथि का आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 25 मई 2025 को दोपहर 03:51 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर 24 मई 2025 को शनि त्रयोदशी मनाई जाएगी।

शनि त्रयोदशी से एक दिन पहले 23 मई 2025 को दोपहर 01 बजकर 05 मिनट पर बुध देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे। शुक्र देव को वृषभ राशि का स्वामी माना जाता है, जो धन, लग्जरी लाइफ, पैसे और भौतिक सुख के दाता हैं। चलिए जानते हैं 23 मई 2025 को होने वाला बुध का गोचर किन तीन राशिवालों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा।

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

23 मई 2025 को बुध देव वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं, जो उनके लिए शुभ रहेगा। सिंगल जातकों की ऑफिस जाते समय किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। ये दोस्ती जल्द ही रिश्ते में भी बदल सकती है। कारोबारियों को पुराने निवेश से लाभ होना शुरू होगा। विवाहित जातकों के घर में खुशी का माहौल रहेगा। माता-पिता के साथ पुरानी यादें ताजा करके खुशी मिलेगी।

  • उपाय- बुधवार का व्रत रखें।
  • शुभ अंक- 20
  • लकी दिशा- पूर्व

ये भी पढ़ें- Video: 18 अक्टूबर तक कन्या राशि के धन-रोग भाव पर पड़ेगी गुरु की दृष्टि, जानें लाभ होगा या नुकसान?

---विज्ञापन---

कर्क राशि

पिछले कुछ समय से यदि आप किसी बीमारी का सामना कर रहे हैं तो बुध देव की कृपा से आपको उससे छुटकारा मिलेगा। सिंगल जातकों की कुंडली में विवाह का योग है। शनि त्रयोदशी से पहले रिश्ता तय करने के लिए समय बढ़िया है। मनचाही कार युवाओं को पिता से गिफ्ट के रूप में मिल सकती है। छात्रों का मन रचनात्मक कार्यों में लगेगा।

  • उपाय- गणेश जी की पूजा करें।
  • शुभ अंक- 18
  • लकी दिशा- उत्तर

तुला राशि

वृषभ और कर्क के अलावा तुला राशिवालों के लिए भी बुध का गोचर बढ़िया रहने वाला है। नए निवेशक मिलने से बिजनेसमैन के काम का विस्तार होगा। उम्मीद है कि आने वाले समय में आप अनुमानित मुनाफे से ज्यादा कमाएंगे। संपत्ति का योग भी नौकरी कर रहे जातकों की कुंडली में बन रहा है। यदि आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें सफल होने की संभावना है।

  • उपाय- हरे रंग के फलों का दान करें।
  • शुभ अंक- 12
  • लकी दिशा- पश्चिम

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: चंद्र ने आज सुबह किया शनि की राशि ‘मकर’ में गोचर, 3 राशियों को होगा मोटा मुनाफा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 18, 2025 10:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें