TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

अगस्त में 2 शनि प्रदोष व्रत से इन 3 राशियों को होगा बंपर धन लाभ, रातों रात चमकेगी किस्मत!

Shani Pradosh Vrat: साल 2024 में अगस्त के महीने में एक नहीं बल्कि दो बार शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा। दोनों ही दिन कई शुभ योग का संयोग बन रहा है, जिससे उस दिन का महत्व अपने आप में बढ़ जाता है। आइए जानते हैं इस बार अगस्त के महीने में प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा और उस दिन कौन-कौन से शुभ योग का निर्माण हो रहा है।

शनि प्रदोष व्रत 2024
Shani Pradosh Vrat 2024: प्रत्येक माह में आने वाली त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और देवों के देव महादेव की पूजा करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति सच्चे मन से इस दिन शिव मंत्रों का जाप करता है, उसे अपने पापों से भी मुक्ति मिल जाती है। हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है। जिस दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है, उसे उस दिन के नाम से भी जाना जाता है। इस बार अगस्त के महीने में दो प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ रहे हैं, जिसे शनि प्रदोष व्रत भी कहा जाता है। इस दिन भगावन शिव के साथ-साथ शनि देव की पूजा करना भी शुभ होता है, क्योंकि शनिवार का दिन कर्मफल दाता शनि को समर्पित होता है। चलिए जानते हैं इस बार शनि प्रदोष व्रत किस दिन रखा जाएगा और उस दिन बने शुभ योग से किन-किन राशियों के जातकों को लाभ होगा।

शनि प्रदोष व्रत कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार सावन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 17 अगस्त को सुबह 08:05 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 18 अगस्त को प्रात: काल 05:51 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर 17 अगस्त 2024 को इस माह का पहला शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान शनि और शिव जी की पूजा का शुभ मुहूर्त संध्याकाल 06:58 मिनट से लेकर रात 09:11 मिनट तक है। 17 अगस्त के बाद 31 अगस्त 2024 को भाद्रपद कृष्ण त्रयोदशी तिथि का शनि प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस बार भाद्रपद में आने वाली कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 31 अगस्त को सुबह 02 बजकर 25 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 1 सितंबर को प्रात: काल 03 बजकर 40 मिनट पर होगा। इस दिन भगवान शिव और शनि देवता की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 43 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 59 मिनट तक है। ये भी पढ़ें- Astro Tips: बुरी नजर लगने पर होने लगती हैं ये परेशानियां, जानें Evil Eye से बचने के उपाय

शनि प्रदोष व्रत पर 2 योग का बना संयोग

शनि प्रदोष व्रत के दिन इस बार प्रीति योग और आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है। जब भी प्रीति और आयुष्मान योग का निर्माण एक साथ होता है, तो उससे कई राशियों के जातकों को सीधा लाभ होता है। लंबे समय से उनके अटके हुए काम पूरे हो जाते हैं और देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

इन 3 राशियों का होगा भाग्योदय!

मिथुन राशि

व्यापारियों की मेहनत रंग लाएगी, कारोबार में बड़ा मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा, जिसके कारण मुश्किल समय को आप आसानी से पार कर लेंगे। इसके अलावा जल्द ही आपकी किसी अच्छी कंपनी में जॉब भी लग सकती है। शादीशुदा लोगों को दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और पॉजिटिविटी का अहसास होगा।

सिंह राशि

शनि प्रदोष व्रत पर बने महासंयोग से सबसे ज्यादा लाभ सिंह राशि के लोगों को होगा। नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ने के कारण आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। अविवाहित लोगों को परिवारवालों के साथ समय व्यतीत करने का शानदार अवसर प्राप्त होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। पहाड़ों की यात्रा करने के शौकीन लोगों को ट्रिप पर जाने का मौका मिल सकता है। जहां जाकर आपको बहुत अच्छा लगेगा।

धनु राशि

नौकरीपेशा लोगों के काम से खुश होकर उनका बॉस उनकी सैलरी बढ़ा सकता है। बिजनेसमैन का बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। छात्रों के लिए जीवन में उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे। शादीशुदा लोगों को जिन कार्यों के पूरा होने की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वो काम आने वाले दिनों में पूरे होते दिखाई देंगे। ये भी पढ़ें- Kaalchakra Today: आज पुत्रदा एकादशी पर 12 राशियों का भाग्योदय! पंडित सुरेश पांडेय से जानें उपाय डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---