कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिए शनि देव के नक्षत्र परिवर्तन कुछ खास नहीं रहने वाला है। शनि के नक्षत्र परिवर्तन से बना बनाया काम बिगड़ सकता है। इसलिए जातक को अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें। जो जातक कारोबार कर रहे हैं उनके लिए भी शनि के नक्षत्र परिवर्तन खास नहीं माना जा रहा है। इस दौरान कारोबार में थोड़ा हानि हो सकता है। ऐसे में आपको निराश होने की जरुरत नहीं बल्कि आपको जल्द सफलता भी मिलेगी। यह भी पढ़ें- दैत्य गुरु शुक्र करेंगे शनि की राशि में प्रवेश, 3 राशियों की खुल जाएगी किस्मततुला राशि
तुला राशि वालों के लिए यह परिवर्तन बहुत ही कष्टदायक रह सकता है। शनि के नक्षत्र परिवर्तन से जातक की सेहत में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। जिसकी वजह से मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है। गोचर के दौरान आप अपने मन को शांत रख सकते हैं। वरना मानसिक तनाव की स्थित हो सकती है।वृषभ राशि
वैदिक पंचांग के अनुसार, वृषभ राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन शुभ नहीं रहेगा। इस दौरान जातक को करियर से संबंधित सतर्क रहना होगा। गोचर के दौरान जातक को कारोबार में भी एक छोटा सा झटका लग सकता है। इसलिए सतर्क रहें। जातक को अपने दोस्तों से भी सतर्क रहना होगा। वरना धोखा मिल सकता है। यह भी पढ़ें- फरवरी में 3 ग्रह मकर राशि में एक साथ करेंगे युति, 3 राशियों के शुरू हो जाएंगे अच्छे दिन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।