Shani Gochar: भारतीय वैदिक ज्योतिष परंपरा में शनि को न्यायाधीश कहा गया है। वह समस्त लोगों को उनके कर्मों के अनुरूप ही अच्छा या बुरा फल देता है। जनवरी 2023 में शनि का कुंभ में गोचर हुआ है और अभी शनि अस्त है। ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार शनि की यह दशा सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालेगी।
उनके अनुसार वर्ष 2023 में शनि तीन राशियों पर विशेष रूप से मेहरबान रहेगा। इन तीनों राशियों के जातकों को जीवन में हर प्रकार का सुख और समृद्धि मिलेगी। जानिए इन सभी राशियों के बारे में
यह भी पढ़ें: सूर्य के साथ होगी गुरु की युति, इन 3 राशियों के घर जमकर बरसेगा सोना
शनि का गोचर इन राशियों के लिए रहेगा शुभ (Shani Gochar)
मेष राशि
शनि का गोचर मेष राशि के लिए एक वरदान की तरह है। वे जिस भी फील्ड में कदम रख देंगे, वहीं पर उन्हें कामयाबी मिलेगी। उनका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा, कम मेहनत में ही ज्यादा फल मिलेगा। पारिवारिक सुख भी बढ़ा-चढ़ा रहेगा जिसके कारण जीवन का सम्पूर्ण आनंद उठाएंगे।
जनवरी 2023 में ही तुला राशि पर से शनि की ढैय्या हटी है। ऐसे में अब तुला राशि के जातकों के लिए समय पूरी तरह से अनुकूल हो गया है। शत्रु बुरी तरह परास्त होंगे। कई जगहों से धनलाभ होगा। कलीग्स और बॉस से प्रशंसा मिलेगी। कोई नई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।