वृषभ राशि
4 नवंबर को शनि का मार्गी होना वृषभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत फायदेमंद माना जा रहा है। दरअसल शनि देव की सीधी चाल से इस राशि के जातकों को खास लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान कार्यस्थल पर मान-सम्मान प्राप्त होगा। नौकरीपेशा वालों को आमदनी में वृद्धि होगी। इसके साथ ही जॉब में प्रमोशन का भी लाभ मिल सकता है। रुपये-पैसों से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। बिजनेस में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। यह भी पढ़ें: कल शरद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण, बन रहे 4 दुर्लभ संयोग; 5 राशि वालों का शुरू होगा भाग्योदयसिंह राशि
शनि की वक्री चाल से सिंह राशि वालों के सितारे बुलंद होंगे। इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही इस अवधि में किसी बड़े कर्ज से छुटकारा मिल सकता है। बिजनेस में आर्थिक उन्नति करेंगे। पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा। शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आएगी। बिजनेस से लिहाज से की गई यात्रा लाभकारी साबित होगी। परिवार में भाई-बहनों से सहयोग प्राप्त होगा।कुंभ राशि
4 नवंबर में होने वाला शनि का मार्गी कुंभ राशि के जातकों के लिए खास माना जा रहा है। दरअसल इस दौरान किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ-साथ लाभ भी होगा। किसी धार्मिक स्थान की यात्रा सुखद और फायदेमंद साबित होगी। घर-परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा। वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी। जमीन से जुड़े कार्यों में धन लाभ होगा। यह भी पढ़ें: 15 नवंबर तक दोनों हाथों से पैसा बटोरेंगे 5 राशियों के जातक, जॉब-बिजनेस से होगी छप्परफाड़ कमाई
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।