TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Shadashtak Yog: 15 दिसंबर से दूर होंगी इन 3 राशियों की मुश्किलें, धनु संक्रांति से पहले सूर्य-गुरु बनाएंगे षडाष्टक योग

Shadashtak Yog: 15 दिसंबर से सूर्य-गुरु का षडाष्टक योग बन रहा है, जो परंपरागत रूप से चुनौती वाला माना जाता है, लेकिन यह 3 राशियों के लिए धन, यश और सफलता के नए अवसर भी ला सकता है. चेक करें, क्या आपकी राशि इन 3 भाग्यशाली राशियों में शामिल है?

Shadashtak Yog: वैदिक ज्योतिष में षडाष्टक योग तब बनता है जब दो ग्रह आपस में षष्ठ (6वें) और अष्टम (8वें) भाव से संबंध बनाते हैं. परंपरागत रूप से यह योग शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि 6वां और 8वां भाव कर्ज, रोग, शत्रु, आयु पर संकट और कठिनाइयों का सूचक है. इसलिए दो ग्रहों का यह संबंध सामान्यतः तनाव, संघर्ष या चुनौतियां लाता है. लेकिन, षडाष्टक योग हमेशा अशुभ नहीं होता है. कई स्थितियों में यह योग उल्टा विकास का कारण भी बनता है, जिसका मुख्य कारण है कि चुनौती अक्सर एक फलदायी अवसर भी सिद्ध होती है

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि ग्रहों के बीच 6 और 8 का संबंध संघर्ष देता है, लेकिन मजबूत ग्रह इन संघर्षों को पार कराते हैं और व्यक्ति को अधिक परिपक्व, सक्षम और सफल बना देते हैं. ऐसा ही एक शक्तिशाली षडाष्टक योग 15 दिसंबर से बन रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार, सोमवार 15 दिसंबर, 2025 की सुबह में 07:57 ए एम बजे से सूर्य और गुरु इस योग का निर्माण कर रहे हैं, जो 3 राशियों के लिए काफी फलदायी सिद्ध हो सकती है. आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Longevity Upay: 100 साल जीने के लिए केवल धन और खानपान नहीं, चाहिए भगवान की कृपा, ऐसे करें महादेव की पूजा

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय नए अवसर लेकर आएगा. लंबे समय से रुकी हुई परेशानियां हल होने लगेंगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान और मान-सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक दृष्टि से लाभ के मार्ग खुलेंगे. शिक्षा और नए कौशल सीखने के लिए समय अनुकूल है. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा और स्वास्थ्य संबंधी छोटे तनाव दूर होंगे. यात्रा और नए संपर्क आपके लिए लाभकारी साबित होंगे. लंबे समय से रुके प्रोजेक्ट या योजनाएं भी अब गति पकड़ेंगी.

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए यह योग शुभ परिणाम लेकर आएगा. पुराने संघर्ष और मुश्किलें पीछे छूटेंगी. नौकरी या व्यवसाय में उन्नति के अवसर मिलेंगे. मित्रों और परिवार का सहयोग बढ़ेगा. निवेश और वित्तीय मामलों में समझदारी से निर्णय लाभदायक होंगे. मानसिक तनाव कम होगा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. संतान या विद्यार्थियों से जुड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है. संपत्ति और घरेलू मामलों में संतुलन बना रहेगा.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय विशेष रूप से फलदायी रहेगा. सामाजिक मान-सम्मान और यश में वृद्धि होगी. धन लाभ और आर्थिक मजबूती के संकेत हैं. पुराने विवाद और परेशानियां कम होंगी. स्वास्थ्य और ऊर्जा में सुधार आएगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सफलता मिलेगी और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. आपके व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा. व्यक्तिगत संबंधों में मिठास और समझ बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: क्या आपने सुना है नीम करोली बाबा के ये 7 चमत्कार, जानकर रह जाएंगे दंग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---