TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कैसा होता है सम वर्गाकार चेहरा वाले जातकों का स्वभाव, जानें क्या कहता है आपका सामुद्रिक शास्त्र

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, सम वर्गाकार चेहरे वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है, आइए इस खबर में उनके स्ट्रक्चर और स्वभाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।

samudrik shastra
Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में किसी भी व्यक्ति के शरीर के अंगों की बनावट और उसके संरचना के आधार पर उसके जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है। तो आज इस खबर में बात करने वाले हैं अलग-अलग प्रकार के वर्गाकार आकृति वाले चेहरों के बारे में। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का मुख चार तरह की वर्गाकार आकृति का होता है- सम वर्गाकार, चौड़े वर्गाकार, लंबे वर्गाकार और विषम वर्गाकार होता है। तो आज हम इस खबर के माध्यम से जानेंगे कि सम वर्गाकार चेहरे वाले जातकों का स्वभाव कैसा होता है, साथ ही उनका व्यक्तित्व कैसा होता है। आइए विस्तार से जानते हैं।

जानें सम वर्गाकार चेहरे का स्ट्रक्चर

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, सम वर्गाकार चेहरे वाले जातक के चेहरे के चारों कोण 90 अंश के होते हैं। कहें तो उनके चेहरे की लंबाई-चौड़ाई एक बराबर होती है। कहा जाता है कि ऐसे जातक का शारीरिक विकास ठीक तरह से होता है। साथ ही इनका स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, सम वर्गाकार वाले जातक प्राय: सेना, व्यापार या कारखाने में काम करने वाले होते हैं। साथ ही ये दूर की यात्राएं भी करते हैं। ऐसे जातक का काम ज्यादातर इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का होता है। यह भी पढ़ें- सिर्फ दांत देखकर बता सकते हैं व्यक्ति का स्वभाव, सामुद्रिक शास्त्र में है इसका विस्तार

जानें सम वर्गाकार वाले जातकों का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस जातक के चेहरा की आकृति एक समान होती है, वैसे जातक का जीवन में हर तरह से विकास होता है। साथ ही ऐसे जातक शारीरिक रूप से विकसित होते हैं, उतने ही मानसिक रूप से भी विकसित होते हैं। मान्यता है कि सम वर्गाकार वाले जातकों के बीच सोचने-समझने की क्षमता बहुत ही अधिक होती है। ये हर किसी से तालमेल बनाए रखने में माहिर होते हैं। ये हर कार्य में सफल हो जाते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, कहा जाता है कि ऐसे चेहरे वाले जातक कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं। साथ ही अपनी भावनाओं पर कंट्रोल भी रखते हैं। कहा जाता है कि ये अनुशासन को बिल्कुल नहीं तोड़ते हैं और तो और ये खानपान का खूब शौकीन भी होते हैं। यह भी पढ़ें- शरीर के ये 3 अंग खोल देते हैं महिलाओं के सारे राज, सामुद्रिक शास्त्र में जानें पूरी बात डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---