TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Ram Katha : श्रीराम ने क्यों मारा महाबली बालि को बाण, जानें ये रोचक कथा

Ram Katha Shri Ram Sugreev Milan And Bali Vadh Interesting Story : महाबलि बालि के द्वारा पत्नी और राज्य के छीने जाने के बाद सुग्रीव दीनहीन अवस्था को प्राप्त हो गया। इसके बाद वह किष्किंधा से भागकर ऋष्यमूक पर्वत की कंदराओं में निवास करने लगा। जहां श्रीराम से उसकी भेंट होती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 9, 2024 13:38
Share :
राम कथा

Ram Katha Shri Ram Sugreev Milan And Bali Vadh Interesting Story : राम सिया राम… अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। वहीं इस संबंध में हम प्रतिदिन रामचरित मानस के कई रोचक किस्से आप लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं तो आइए आज पढ़ें श्रीराम-सुग्रीव के मिलन और बालि वध की रोचक कथा…

जानकी जी के हरण के बाद भगवान श्रीराम की मुलाकात पंपापुर सरोवर के निकट मतंग ऋषि के आश्रम में अपनी परम भक्त शबरी से होती है। शबरी के कहने पर भगवान श्रीराम ऋष्यमूक पर्वत की ओर जाते हैं। जहां बजरंग बली के साथ-साथ उनकी भेंट वानरों के राजा सुग्रीव से होती है। जहां भगवान राम सुग्रीव की दीन हीन अवस्था को देखकर दुखी हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें : क्यों भरत पर क्रोधित हुए थे लक्ष्मण?

महाराज सुग्रीव के राज्य और पत्नी आदि को उनके भाई बालि ने छीन लिया था और उसके बाद महाराज सुग्रीव अपने मंत्रियों के साथ ऋष्यमूक पर्वत की कंदराओं में निवास करने लगे। हनुमान आदि के बताने पर भगवान श्रीराम महाराज सुग्रीव को उनकी पत्नी और राज्य वापस दिलाने की शपथ लेते हैं और वानरों के राजा सुग्रीव को बालि से युद्ध करने के लिए भेज देते हैं।

जहां बालि और सुग्रीव के समान रुप को देखकर श्रीराम विस्मित हो जाते हैं और बालि पर बाण नहीं चलाते। इसके बाद श्रीराम वानरराज सुग्रीव से कहते हैं कि हे मित्र मैं महाबली बालि का का वध एक ही बाण में कर सकता हूं, लेकिन तुम दोनों भाईयों के रुप में इतनी समानता है कि आप दोनों को एक साथ देखकर पहचान पाना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें : जब श्रीराम ने इंद्र के पुत्र जयंत पर छोड़ा था बाण

श्रीराम के कहने पर सुग्रीव अपने भ्राता बालि से युद्ध करने के लिए फिर से चले जाते हैं। जिसके बाद श्रीराम अपने एक ही बाण से महाबलि बालि का अंत कर देते हैं और सुग्रीव को किष्किंधा का राजा बना देते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धर्मग्रंथों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 09, 2024 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version