Rahu-Ketu Gochar 2025: राहु और केतु ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं. इन दोनों ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन से राशि जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. इन दोनों ग्रहों को मायावी ग्रह माना जाता है. इनके गोचर से सभी लोगों पर प्रभाव पड़ेगा. 3 राशियों के लिए राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन खास होगा इन्हें विशेष लाभ मिलेगा. इन दोनों ग्रह का गोचर 23 नवंबर को होगा. 23 नवंबर की सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर राहु ग्रह शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और केतु ग्रह इसी दिन सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. राशि की बात करें तो इस समय राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में विराजमान हैं.
राहु-केतु के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को होगा लाभ
कर्क राशि
---विज्ञापन---
कर्क राशि वालों की कुंडली में राहु-केतु 10वें भाव में विराजमान हैं. राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने से कर्क वालों के करियर क्षेत्र में बदलाव होंगे. आपको प्रमोशन मिल सकता है साथ ही मान-सम्मान में वृद्धि होगी. केतु का गोचर आपके लिए अच्छा साबित होगा यह आपको धन कमाने का मौका देगा. घर-परिवार में रिश्ते मधुर होंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Shukra Aditya Rajyog: 2026 के शुरू में बनेगा शुक्रादित्य राजयोग, इन 3 राशियों को होगा तगड़ा फायदा
मिथुन राशि
मिथुन राशि के तीसरे भाव में यह गोचर होगा. आपके लिए समय अनुकूल रहेगा और अपार सफलता मिलेगी. आप मेहनत और ईमानदारी से काम करें इससे आपको लाभ मिलेगा. कोई काम अटका हुआ है तो वो पूरा हो सकता है. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और यात्रा के योग बनेंगे. करियर में तरक्की होगी और मान-सम्मान बढ़ेगा.
कुंभ राशि
आपके लग्न भाव में राहु और 7वें भाव में केतु विराजमान हैं. कुंभ वालों को राहु-केतु के नक्षत्र परिवर्तन से लाभ मिलेगा. आपके जीवन में खुशियां आएंगी. धन की बचत करने में सफल होंगे और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके लिए समय अच्छा रहेगा हालांकि, राहु मायावी ग्रह है तो वह आपके लिए भ्रम और अस्थिरता बढ़ा सकता है आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.