---विज्ञापन---

8 जुलाई से इन 3 राशियों का जीना मुहाल? जीवन में होगा पापी ग्रह राहु का प्रवेश

Rahu Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष के एक पापी ग्रह राहु सोमवार 8 जुलाई, 2024 से नक्षत्र परिवर्तन करने वाले हैं, जिसका अशुभ असर 3 राशियों पर पड़ने की संभावना है। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं और इन राशियों की जातकों के जीवन पर क्या नकारत्मक असर होने के योग बन रहे हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jun 25, 2024 13:01
Share :

Rahu Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष के छाया ग्रह राहु के राशि और नक्षत्र परिवर्तन से मौसम, प्रकृति और सभी राशियों पर व्यापक असर होता है। वे सोमवार 8 जुलाई, 2024 को सुबह में 5 बजकर 41 मिनट पर उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं, जिसके स्वामी शनिदेव हैं। शनि के नक्षत्र में गोचर करने से राहु की अशुभता काफी बढ़ जाएगी। इसका असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन, 3 राशियां बहुत ज्यादा प्रभावित होंगी। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं?

वैदिक ज्योतिष में राहु का महत्व

वैदिक ज्योतिष में राहु एक ऐसे ग्रह हैं, जो मन, मस्तिष्क और विचारों को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं। यह ग्रह जब जातक (व्यक्ति) पर हावी होते हैं, तो जातक एक रिमोट कंट्रोल से संचालित व्यक्ति की तरह काम करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में राहु को पापी ग्रह माना गया है। इनके अशुभ असर से जातक गलत, गैर-कानूनी और अवैध कर्मों में लिप्त हो सकते हैं। हठ, दुष्टता, विचारों में अस्थिरता, आलस, दरिद्रता, रुकावट, बाधा, झूठ, जुआ, समाज से बहिष्कार, सांप का जहर, चोरी, नीचता के कार्य आदि राहु के नकारात्मक कारकत्व हैं, वहीं प्रगतिशीलता, धार्मिक प्रवृत्ति, डिप्लोमेसी, इंजीनियरिंग, इंटरनेट, मोबाईल, अंतरिक्ष, पायलट, गंगा स्नान आदि इस ग्रह के शुभ कारकत्व हैं।

---विज्ञापन---

उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में राहु गोचर का राशियों पर असर

कर्क राशि:

उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में राहु गोचर का कर्क राशि के जातकों पर बहुत प्रतिकूल असर होने के योग हैं। मन बेचैन रहेगा, विचारों में अस्थिरता रहेगी। जीवन में आलस बहुत बढ़ जाएगा, जिसका असर सभी काम पर पड़ेगा। गलत निर्णय ले सकते हैं। धन की आमद घट सकती है। व्यापार में भारी नुकसान होने की संभावना है। स्टूडेंट्स जातकों के करियर की प्रगति रुक सकती है। अच्छे संस्थान में दाखिला होने में बाधाएं आएंगी। एग्जाम में फेल हो सकते हैं। पारिवारिक जीवन में कलह हो सकता है।

सिंह राशि:

सिंह राशि के जातकों के जीवन पर राहु के उत्तर भाद्रपद में गोचर करने से अलाभकारी असर होंगे। मानसिक दुर्बलता बढ़ेगी। आप काम में मेहनत करने जी चुरा सकते हैं। इससे काम बंद भी सकता है। व्यापरियों की डील बीच में ही टूट सकती है। वित्तीय संकट बढ़ने के योग हैं। काम-धंधे में अड़चनें पैदा होंगी। साझेदारी के बिजनेस में घाटा हो सकता है। पढ़ाई के लिए विदेश गए स्टूडेंट्स को देश वापस लौटना पड़ सकता है। संतान को कष्ट होने के योग हैं। आप भी स्वास्थ्य समस्याओं में घिर सकते हैं।

---विज्ञापन---

कन्या राशि:

कन्या राशि के जातकों के ऊपर राहु काफी कहर बरसा सकते हैं। आपके जीवन में भीषण नकारात्मक परिवर्तन आने के योग हैं। आपकी पद, प्रतिष्ठा और सामाजिक स्थिति गिरावट आएगी। आप पर लांछन लग सकते हैं। आर्थिक संकट बहुत गहरे हो सकते हैं। ऑफिस का माहौल आपके लिए नकारात्मक रह सकता है। कलीग से मनमुटाव और झगड़े हो सकते हैं। यह समय कारोबार में निवेश के लिए ठीक नहीं है। निजी रिश्तों में मुश्किलें बढ़ेंगी। दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है।

ये भी पढ़ें: क्या आपके हाथ में भी बनी है ऐसी रेखा, खुल जाएगी किस्मत, लग सकती है करोड़ों की लॉटरी

ये भी पढ़ें: ये शुभ ग्रह हो जाते हैं खराब, सूर्यास्त के बाद भूल से भी किसी को न दें दूध, दही, हल्दी समेत ये 5 चीजें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी और ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Jun 25, 2024 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें