TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

दिवाली से पहले पुष्य नक्षत्र का खास संयोग! यह तिथि जमीन, मकान, प्रॉपर्टी और गोल्ड खरीदने के लिए बेहद शुभ

Pushya Nakshatra 2023: इस साल दिवाली से पहले ही पुष्य नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है। पुष्य नक्षत्र को खरीदारी के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। आइए जानते हैं पुष्य नक्षत्र का शुभ मुहूर्त और इससे जुड़े शनि देव के उपाय।

Pushya Nakshatra 2023
Pushya Nakshatra 2023 Shopping Muhurat: ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र का खास महत्व बताया गया है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं। पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग इस बार दिवाली से पहले ही बन रहा है। इस बार 4 और 5 नवंबर को यह खास संयोग बन रहा है। विशेष बात यह है कि इस दिन पुष्य नक्षत्र के साथ कई अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं। ऐसे में दिवाली से पहले बनने वाले पुष्य-नक्षत्र योग सोना-चांदी, जमीन, भवन और प्रॉर्पटी खरीदने के लिए शुभ है। आइए जानते हैं पुष्य नक्षत्र का शुभ मुहूर्त और इससे जुड़े शनि देव के खास उपाय। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 4-5 नवंबर को जो पुष्य नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है वह कई अन्य योगों के भी युक्त है। खास बात यह है कि 4 नवंबर को बुधादित्य योग, पराक्रमी योग, साध्य योग का खास संयोग बन रहा है। जबकि 5 नवंबर, 2023 को सर्वार्थसिद्धि योग का खास संयोग भी बन रहा है। ऐसे में इस शुभ संयोग पर मां महालक्ष्मी के साथ-साथ अपने ईष्ट देव या भगवती की पूजा करने से घर में बरकत होती है। साथ ही मां महालक्ष्मी की विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

खरीदारी के लिए बेहद शुभ होता है पुष्य नक्षत्र

पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना और घर पर सामान लाना बेहद शुभ होता है। इस दिन आप अपने और अपने परिवार के लिए खुशियां ला सकते हैं। रविवार के बाद पुष्य नक्षत्र में खरीदारी कर सकते हैं। अगर पुष्य नक्षत्र या योग शनिवार के दिन पड़ता है को इसे शनि पुष्य कहते हैं। वहीं अगर पुष्य नक्षत्र रविवार के दिन पड़ता है तो इसे रवि पुष्य योग कहते हैं। यह भी पढ़ें: दिवाली कब है? 11 या 12 नवंबर को, कंफ्यूजन करें दूर, नोट करें सही तिथि और शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शनि पुष्य नक्षत्र उपाय

शनि पुष्य संयोग के दिन आप अगर शनि के प्रकोप से परेशान हैं या शनि की ढैय्या, शनि की साढ़ेसाती और शनि की महादशा से जो लोग पीड़ित हैं, तो इस दिन अगर शनि देव की आराधना करते हैं तो आपको शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है। शनि देव का सरसों के तेल से अभिषेक करें। नीले पुष्प चढ़ाएं, शनिदेव का नीले फूलों से श्रृंगार करें। काले कुत्ते को सरसों का तेल रोटी पर लगाकर खिलाएं। इस नक्षत्र में दूध का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है।   यह भी पढ़ें: साल 2024 में 4 राशियां रहेंगी लकी! मिलेगा छप्परफाड़ धन, जॉब-बिजनेस में होगी खूब तरक्की डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---