पूजा में नींद आने का मतलब
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान की पूजा सच्चे मन से करने से शुभ फलदायी होता है। मान्यता है कि पूजा के दौरान यदि किसी व्यक्ति को नींद या जम्हाई आती है, तो इसका साफ मतलब है कि उस व्यक्ति के मन में दो विचार पहले से उमड़ रहे हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी परेशानी में भगवान को याद करता है या पूजा करता है तो उस व्यक्ति को नींद आने लगती है। यह भी पढ़ें- किस दिन रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, जानें व्रत कथा और महत्वआंसू आना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति पूजा-पाठ करता है उस उस दौरान आंसू निकलता है, तो इसका मतलब भगवान आपको किसी प्रकार का संकेत दे रहे हैं। साथ ही यदि किसी व्यक्ति की मनोकामना भगवान स्वीकार लेते हैं तो खुशी से आंसू निकलने लगते हैं।नकारात्मकता का संकेत
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि पूजा-पाठ करने के दौरान जम्हाई या नींद आती है, तो यह नकारात्मकता का संकेत होता है। जो व्यक्ति पूजा के दौरान सोता है उसके आस-पास नेगेटिव एनर्जी आस-पास मौजूद होती है। इसलिए व्यक्ति को नींद या जम्हाई आने लगती है। यह भी पढ़ें- 7 मार्च तक रहेगा खतरनाक ‘शूल और खप्पर योग’, 3 राशियों को रहना होगा सावधान!डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---