Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

सावन के पहले सोमवार पर है पंचक, गलती से भी न करें ये शुभ कार्य

Panchak 2023: भारतीय शास्त्रों में पंचक को अशुभ बताते हुए इस समयकाल में शुभ कार्य करने की मनाही की गई है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार लगभग प्रत्येक 25 से 28 दिनों के बाद पंचक की पुनरावृत्ति होती है। इस बार जुलाई माह में पंचक पहले सप्ताह में ही आरंभ हो रहे हैं। जानिए इस बारे […]

Panchak 2023: भारतीय शास्त्रों में पंचक को अशुभ बताते हुए इस समयकाल में शुभ कार्य करने की मनाही की गई है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार लगभग प्रत्येक 25 से 28 दिनों के बाद पंचक की पुनरावृत्ति होती है। इस बार जुलाई माह में पंचक पहले सप्ताह में ही आरंभ हो रहे हैं। जानिए इस बारे में विस्तार से यह भी पढ़ें: रविवार को करेंगे सूर्य के ये उपाय तो हर मनचाही चीज पा लेंगे

कब है पंचक (Panchak 2023)

पंचांग के अनुसार पंचक 6 जुलाई 2023 (गुरुवार) को दोपहर 1.38 बजे आरंभ होंगे और इनकी समाप्ति 10 जुलाई 2023 (सोमवार) को सायं 6.59 बजे होगी। इस पांच दिनों के समयांतराल में किसी भी प्रकार का कोई शुभ कार्य न करें। यद्यपि सावन माह का सोमवार होने के कारण इस समय आप भगवान शिव का अभिषेक या रुद्राभिषेक कर सकते हैं।

क्या काम न करें पंचक में

धार्मिक ग्रंथों में पंचक के दौरान सभी प्रकार के मांगलिक व शुभ कार्य करने की मनाही की गई है। अतः पंचक बीतने के बाद ही आप कोई शुभ कार्य करें। यदि किसी प्रकार की कोई इमरजेंसी हो तो उसके लिए उपयुक्त उपाय करने के बाद ही कार्य करें। यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उस स्थिति में शव का अंतिम संस्कार करने से पूर्व जौ के आटे के बने पांच पुतले जलाए जाते हैं ताकि किसी अन्य का अनिष्ट न हों। यह भी पढ़ें: भगवती के इन 10 स्वरूपों की पूजा से भक्त बन जाते हैं शिव के समान, दूर होता है दुर्भाग्य शास्त्रों के अनुसार पंचक में नए घर की नींव रखना, छत डालना, गृहप्रवेश करना, नया व्यापार आरंभ करना, यज्ञोपवीत संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार आदि कार्य नहीं करने चाहिए। अन्यथा हानि होने की संभावना बनी रहती है। हालांकि इस दौरान पूजा पाठ, नाम जप आदि कार्य कर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।


Topics:

---विज्ञापन---