TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

Paap Kartari Yoga: फरवरी में शनि, राहु और केतु बनाएंगे पाप कर्तरी योग, शुरू होगी इन 5 राशियों की कठिन परीक्षा

Paap Kartari Yoga: फरवरी 2026 में वायु तत्व वाली कुंभ राशि में सूर्य, बुध, शुक्र और राहु एक साथ बैठेंगे, जिससे ग्रहों का तीखा टकराव होगा शनि मीन, राहु कुंभ और केतु सिंह में स्थिर रहेंगे, इसे 'पाप कर्तरी योग' कहा जा रहा है, जिससे 5 राशियों के लिए यह समय सबसे कठिन साबित हो सकता है

Paap Kartari Yoga: फरवरी 2026 का महीना ज्योतिषीय दृष्टि से काफी हलचल भरा रहने वाला है इस समय वायु तत्व वाली कुंभ में राशि ग्रहों जमघट होने वाली है यहां एक साथ सूर्य, बुध, शुक्र और राहु जमा हो रहे हैं कुंभ शनि की राशि है, जहां इतने ग्रह के आने से हालात सामान्य नहीं रहते ज्योतिष शास्त्र की भाषा में इसे ग्रहों का तीखा टकराव माना गया है कुंभ राशि में सूर्य और राहु की युति को एक तरह का 'छाया ग्रहण' कहा जा रहा है पूरे साल शनि मीन राशि में और राहु कुंभ राशि में स्थित रहेंगे इसके साथ ही केतु सिंह राशि में मौजूद रहेगा इन विकट संयोगों को ज्योतिष में पाप कर्तरी योग जैसा प्रभाव माना गया है इन सभी ग्रहों की इस उलझी हुई स्थिति का असर सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में पड़ेगा लेकिन, 5 ऐसी राशियां होंगी, जिनके लिए यह दौर सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण, मानसिक दबाव वाला और कठिन परीक्षा जैसा साबित हो सकता है आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय जिम्मेदारियों का दबाव बढ़ाने वाला होगा करियर में अचानक बदलाव या अतिरिक्त काम मानसिक थकावट देगा आर्थिक मामलों में अटकाव महसूस होगा खर्च बढ़ेंगे, लेकिन संतोष नहीं मिलेगा घर और बाहर दोनों जगह संतुलन बनाना कठिन होगा मन में बेचैनी रहेगी भरोसेमंद व्यक्ति से भी मतभेद हो सकता है

---विज्ञापन---

सिंह राशि

केतु की स्थिति सिंह राशि वालों को भीतर से विचलित कर सकती है जीवन की दिशा को लेकर असमंजस रहेगा जो चीजें पहले सहज लगती थीं, अब बोझ लगेंगी परिवार के साथ तालमेल कमजोर पड़ सकता है किसी करीबी से दूरी मन को भारी कर सकती है नौकरी या व्यवसाय में मनचाहा परिणाम न मिलने से निराशा आएगी आत्मसम्मान को ठेस लगने की आशंका रहेगी

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Neem ke Fayde: नीम का पेड़ इन ग्रहों के दोष को करता है दूर, जानें इसे लगाने की सही दिशा

वृश्चिक राशि

इस राशि के लिए यह योग भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण रहेगा मन में पुरानी बातें उभर सकती हैं गुस्सा जल्दी आएगा, लेकिन व्यक्त नहीं कर पाएंगे कार्यस्थल पर राजनीति से सावधान रहना होगा पारिवारिक मामलों में आपकी बात समझी नहीं जाएगी अकेलापन महसूस हो सकता है स्वास्थ्य में सिरदर्द, तनाव और अनिद्रा परेशान कर सकती है

कुंभ राशि

यह महीना कुंभ राशि वालों के लिए सबसे ज्यादा कसौटी भरा रह सकता है एक ही राशि में कई ग्रहों का जमाव मन को अस्थिर बनाएगा निर्णय लेने में भ्रम रहेगा आत्मविश्वास कभी बढ़ेगा, कभी अचानक गिर जाएगा कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय हो सकते हैं बिना वजह की आलोचना मन को आहत करेगी रिश्तों में गलतफहमी बढ़ सकती है स्वास्थ्य में थकान, नींद की कमी और मानसिक तनाव साफ महसूस होगा

मीन राशि

शनि की स्थिति मीन राशि वालों के लिए धीमे लेकिन भारी दबाव का संकेत दे रही है मेहनत ज्यादा होगी, परिणाम देर से मिलेंगे आत्मविश्वास डगमगा सकता है मन में डर और असुरक्षा की भावना रहेगी आर्थिक फैसलों में गलती होने की आशंका है रिश्तों में भावनात्मक दूरी बढ़ सकती है खुद को समझने और संभालने में समय लगेगा

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba Quotes: मिट जाएंगे सब दुख, भर जाएगी खाली झोली; जीवन में उतार लें नीम करौली बाबा की ये 10 बातें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---