TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Numerology: इन तारीख में जन्मे लोग हर कार्य में पाते हैं सफलता, नहीं होती धन की कमी!

Numerology: अंक शास्त्र के अनुसार 1 से 9 मूलांक वालों में कुछ मूलांक के लोग किस्मत के मामले में धनी कहलाते हैं। जल्दी सफलता भी हासिल कर लेते हैं। आइए जानते हैं कौन सी तारीख के जन्मे लोग धनवान होते हैं।

धनवान जन्म तिथि के लोग
Numerology: हिन्दू धर्म में कई शास्त्र हैं जिनमें से एक अंक शास्त्र भी है जो जन्म तिथि की गणना के साथ व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताता है। 1 से लेकर 9 मूलांक वालों की अलग-अलग जन्म तिथि होती है और वो बताती है कि किस व्यक्ति का स्वभाव कैसा है? किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में भी अंक ज्योतिष के जरिए जाना जा सकता है। करियर में कौन कितना सफल रहेगा? धनवान रहेगा या नहीं? हर कार्य में या किस कार्य में सफलता मिल सकती है? इन सबके बारे में अंक ज्योतिष में बताया जाता है। आज हम आपको उन जन्म तिथि के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर कार्य में सफल होते हैं और धनवान भी कहलाते हैं।

इन जन्म तारीख के लोग जल्दी पाते हैं सफलता

  • 1 तारीख
  • 10 तारीख
  • 19 तारीख
  • 28 तारीख
ऊपर बताई गई जन्म तारीख का मूलांक 1 है। अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 का स्वामी सूर्य ग्रह है जो ग्रहों के राजा कहलाता हैं। नेतृत्व क्षमता, स्वाभिमान और आत्मविश्वास आदि के कारण ग्रह भी हैं। इस व्यक्ति के लोग काम के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं और जल्दी सफलता हासिल करते हैं।

उच्च विचार 

मूलांक 1 वाले लोग उच्च विचार रखते हैं। करियर में सफलता हासिल करने के लिए अधिक मेहनत करते हैं। एक बेहतर लाइफस्टाइल जीते हैं। अपनी मेहनत के दम पर ही हर कार्य में सफल रहते हैं। इस मूलांक के लोग नौकरी करने से ज्यादा रुचि बिजनेस को बढ़ाने में रखते हैं।

नहीं होती धन की कमी

1 तारीख, 10 तारीख, 19 तारीख और 28 तारीख को जन्मे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। बुद्धिमत्ता से खूब धन कमाते हैं। मेहनत और लग्न के साथ काम करके सफल होते हैं और धनवान भी बनते हैं। इस मूलांक के लोगों को कभी भी धन संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Numerology: 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कौन से मूलांक वाले रहेंगे एक अच्छे पति या पत्नी? जानिए

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---