कुछ लोग समय से पहले ही मैच्योर हो जाते हैं। वो अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हैं और कभी किसी को शिकायत का कोई मौका नहीं देते। हालांकि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। अंक शास्त्र की मानें तो कुछ लोगों के समय से पहले मैच्योर होने की संभावना अधिक होती है। न चाहते हुए भी उन्हें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण वो अपनी उम्र से ज्यादा मैच्योर हो जाते हैं।
ये लोग दिमाग से भी तेज होते हैं और हर मुश्किल का डटकर सामना करते हैं। इसके अलावा इन लोगों के ऊपर घर की भी पूरी जिम्मेदारी रहती है। चलिए जानते हैं किन तारीखों पर जन्मे लोग अपनी आयु से ज्यादा मैच्योर व समझदार होते हैं।
दिमाग से होते हैं तेज
अंक शास्त्र के अनुसार, जिन जातकों का जन्म किसी भी माह की 8, 26 या 17 तारीख को हुआ है, वो काफी साहसी होते हैं। इन लोगों का दिमाग तेज होता है, जो हर एक परेशानी का डटकर सामना करते हैं। लेकिन इनके ऊपर बहुत ही कम समय में जिम्मेदारियां आ जाती हैं, जिसके कारण ये वक्त से पहले ही मैच्योर व समझदार हो जाते हैं।
हालांकि ये पूरी ईमानदारी से घर की जिम्मेदारी को निभाते हैं और कभी कुछ ऐसा नहीं करते, जिससे उनके करीबी व रिश्तेदारों को दुख हो। ये लोग मेंटली (मानसिक रूप से) स्ट्रांग होते हैं और आसानी से किसी की बातों में नहीं आते हैं। कई बार ये असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: केतु बढ़ाएंगे इस राशिवालों की टेंशन; मन रहेगा परेशान, बढ़ेगी तंत्र-मंत्र में रुचि
किस क्षेत्र में बनाएं करियर?
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 26 या 17 तारीख को हुआ है, उन्हें खुद का बिजनेस जरूर करना चाहिए। इन लोगों का दिमाग तेज होता है और ये जटिल समस्याओं का हल आसानी से निकाल लेते हैं। यदि ये लोग खुद का बिजनेस व दुकान खोलते हैं तो कुछ ही समय में अपने तेज दिमाग से उसे बुलंदियों पर पहुंचा देते हैं। इसके अलावा ये लोग कला के क्षेत्र में भी करियर बना सकते हैं क्योंकि ये रचनात्मक होते हैं और छोटी से छोटी गलतियों पर खूब ध्यान देते हैं।
शनि देव की रहती है विशेष कृपा
8, 26 और 17 तारीखों पर जन्मे लोगों के ऊपर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है। यदि ये लोग नियमित रूप से शनिदेव की पूजा करते हैं तो इन्हें सफलता जरूर मिलती है। इसके अलावा इन लोगों को शनिवार का व्रत रखना चाहिए और जितना हो सकते उतना लोगों की मदद करनी चाहिए।
सावधानी- किसी से झूठ न बोलें और गलत काम न करें। यदि 8, 26 या 17 तारीख पर जन्मे लोग ऐसा नहीं करते हैं तो इन्हें जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती है।