---विज्ञापन---

Numerology: पति के लिए भाग्यशाली होती हैं इस जन्मतिथि की महिलाएं! जानें DOB में आप शामिल या नहीं?

Numerology Lucky Wife Date of Birth: अपनी पति के लिए किस जन्मतिथि वाली महिला को भाग्यशाली और धनवान बनाने वाला माना जाता है? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 17, 2024 16:31
Share :
Numerology Women of this birth date are lucky for their husband Know whether you are included in DOB or not
भाग्यशाली महिलाओं की जन्मतिथि

Numerology Lucky Wife Date of Birth: अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के व्यवहार, गुण और भविष्य के बारे में जन्मतिथि से बताया जा सकता है। इसके माध्यम से ये भी जाना जा सकता है कि ससुराल से लेकर पति के लिए किस तारीख में जन्मी महिलाएं भाग्यशाली हैं? यूं तो सभी महिलाओं के पैर अच्छे माने जाते हैं। बेटी को लक्ष्मी का रूप भी माना जाता है लेकिन कुछ तारीख है जिसके बारे में जानकर आप ये जान सकते हैं कि अपने पति को धनवान बनाने वाली महिला है या नहीं?

अंकशास्त्री श्वेता सुरेखा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ऐसी जन्मतिथियां बताई हैं जिस तारीख में जन्म लेने वाली महिलाओं को उनके पति के लिए भाग्यशाली माना जाता है। आइए जानते हैं कि जन्मतिथि वाली महिलाएं पति के लिए भाग्यशाली होती हैं?

---विज्ञापन---

इन तारीखों में जन्म लेने वाली महिलाएं भाग्यशाली

  • 3 तारीख
  • 4 तारीख
  • 8 तारीख
  • 11 तारीख
  • 16 तारीख
  • 19 तारीख
  • 26 तारीख
  • 29 तारीख
  • 30 तारीख
  • 31 तारीख

इन तारीखों में जन्म लेने वाली महिलाएं स्मार्टनेस क्वीन होने का साथ-साथ अपने पति के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं। सफलता दिलाने में खास योगदान प्रदान करती हैं। यहां तक कि उन्हें धनवान बनाने में भी इन तारीखों में जन्म लेने वाली महिलाओं की खास भूमिका होती है। इतना ही नहीं, अपनी पति और ससुराल दोनों के लिए इन तारीखों में जन्म लेने वाली महिलाओं को बुद्धिमान, बहुत चतुर और समझदार भी बताया गया है।

पति और ससुराल होती हैं भाग्यशाली

5, 14 और 23 तारीख के दिन जन्म लेने वाली महिलाएं पति और ससुराल के लिए भाग्यशाली होती हैं। इन तारीखों का मूलांक 5 होता है और इस मूलांक वाली महिलाओं तो दूरदर्शी माना जाता है। ये अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में विश्वास रखती हैं। इस मूलांक वाली महिलाएं खुशमिजाज, बातूनी और लोगों को प्रभावित करने वाले होते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 17, 2024 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें