TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Numerology Horoscope 6th November2022: मूलांक 3, 5 और 9 के लिए आएगा रिश्ता, यहां जानें- कैसा रहेगा आज का आपका दिन

Numerology Horoscope 6th November 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी, किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान […]

Numerology Horoscope 6th November 2022: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। क्योंकि अंकों की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंकों से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा। आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी, किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा। आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार। आज 6 नवंबर 2022 और दिन रविवार है। आज की तिथि को अगर हम (6+1+1+2+0+2+2=14) अंकों को जोड़ करके की तिथि का अंक 5 बनता है। 5 अंक का स्वामी बुध का माना गया है। आइए जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।

मूलांक- 1

यदि आपने किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य। करियर- करियर में बदलाव आएगा शांति से काम लेने की आवश्यकता है किसी पर विश्वास करके ना चले बिजनेस पार्टनर की सहायता लेकर ही कोई निर्णय लेने का सोचे। मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ प्राप्त होगा। धन आने की संभावना बनेगी। धन निवेश करने का समय अच्छा रहेगा। जो पहले निवेश कर रखा था धन उससे लाभ प्राप्त होगा। लव रिलेशनशिप- प्रेमी के साथ समय बिताएंगे। जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं अपने जीवनसाथी की बातों को समझने का प्रयास करें। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पुराना कोई रोग बढ़ सकता है ठंड का मौसम शुरू हो रहा है इसलिए खाने पीने का ध्यान रखें। शुभ रंग- हल्का हरा उपाय- लाल चंदन का तिलक लगाए।

मूलांक- 2

यदि आपने किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा। करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। पुरानी करी हुई मेहनत का फल मिलेगा आप के वरिष्ठ आपकी सहायता करेंगे। मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन का लेनदेन करने से बचें। लव रिलेशनशिप- परिवार वालों के साथ समय अच्छा बीतेगा । प्रेम संबंधों में ध्यान रखें वाणी पर नियंत्रण रखें नहीं तो पार्टनर से नोकझोंक हो सकती है। स्वास्थ्य- मानसिक तनाव होने की संभावना है आज कोशिश करें कि बाहर घूमने फिरने जाएं और चिंता मुक्त रहें यदि पहले से ही डिप्रेशन है तो आज के दिन मेडिटेशन जरूर करें। शुभ रंग- पिस्ता उपाय- गुर खाकर घर से बाहर निकले।

मूलांक- 3

यदि आपने महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं। करियर- कार्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति के साथ नोकझोंक हो सकती है इसलिए क्रोध पर नियंत्रण रखें किसी पार्टनर की सहायता लेकर में काम करें बिजनेस में लाभ होने की संभावना है। मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन प्राप्त होने की संभावना है। मगर अनावश्यक खर्चा ना करें। लव रिलेशनशिप- मन प्रसन्न होने की वजह से प्रेम में मधुरता रहेगी। परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा। बच्चों के साथ समय बिताने का प्रयास करें। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य मध्यम रहेगा इसीलिए सर्दी जुखाम से बचें और बाहर का खाने से बचें। शुभ रंग- सफेद उपाय- लाल धागा हाथ में बांधे ।

मूलांक- 4

अपने किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है। करियर- कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा मेहनत का फल मिलेगा और बिजनेस में तरक्की मिलेगी निवेश किया हुआ धन वापस आएगा। मनी- आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा साथ ही कहीं से अचानक धन लाभ होने की संभावना भी है। लव रिलेशनशिप- विवाद से बचें परिवार का सहयोग रहेगा इसलिए अपने आप को शक्तिशाली महसूस करेंगे वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा जिसके कारण आपको मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है स्वास्थ को लेकर के चिंता रहेगी। शुभ रंग- मेहंदी उपाय- धर्म स्थान पर मिट्टी का पात्र का दान करें।

मूलांक- 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध। करियर- करियर को लेकर के दिन मिलाजुला रहेगा ।मन में काम के प्रति आशंकाएं बनी रहेंगी। मेहनत करने की आवश्यकता है। मनी- आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। धन को लेकर के किसी पर विश्वास करके ना चले। लव रिलेशनशिप- परिवार का कोई सदस्य आपका काम को संभालने में साथ देगा। आज पार्टनर का सपोर्ट भी बना रहेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बनी रह सकती हैं ।मन दुविधा में रहेगा। पेट एवं मूत्र संबंधित परेशानी इस दौरान उत्पन्न हो सकती है। शुभ रंग- लाल उपाय- आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।

मूलांक- 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6, 24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र। करियर- कार्य क्षेत्र में दिन मिलाजुला रहेगा नई योजनाएं व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में बनानी जरूरी है नहीं तो आप के प्रतियोगी आप से आगे निकल सकते हैं। मनी- धन निवेश करने का सही समय नहीं है इसीलिए निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले ले। धन को लेकर के स्थिति गंभीर रह सकती है। लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों एवं पारिवारिक जीवन में तनाव बना रहेगा वाणी पर संयम रखें क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो विवाद में फंस सकते हैं। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ध्यान रख कर के चले। वाहन चलाते वक्त ध्यान रखा कर के चले नहीं तो दुर्घटना होने की संभावना बन सकती है। शुभ रंग- नीला उपाय- गुर का दान करें।

मूलांक- 7

यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु। करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा व्यापार में वातावरण अनुकूल बना रहेगा। साथियों का सहयोग मिलने की संभावना है। कार्य क्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। मनी- कार्य क्षेत्र में लाभ होने के कारण इसका प्रभाव आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है जिसके कारण आने वाले समय में आर्थिक स्थिति मजबूत होती नजर आ रही है। लव रिलेशनशिप- पुराने मित्रों से मिलने की संभावना है। प्रेम संबंधी मामलों में दिन अच्छा रहेगा। परिवार का सहयोग बना रहेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान देने की आवश्यकता है। पेट से संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं खाने-पीने पर नियंत्रण रखें। शुभ रंग- हल्का ग्रे उपाय- गेहूं का दान करें।

मूलांक- 8

अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि । करियर- कार्यक्षेत्र में दिन मिलाजुला रहेगा। व्यापार या कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं इसीलिए किसी बड़े की सलाह लेना आवश्यक है। निर्णय लेने से पहले किसी पढ़े की सलाह लें और धैर्य बनाए रखें। मनी- धन को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। धन को लेकर के किसी पर भी विश्वास करके ना चले। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रख कर चलें। आज तनाव महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र को लेकर के चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इसीलिए सर पर भारी बोझ महसूस कर सकते हैं। शुभ रंग- नीला उपाय- लाल दाल का दान करें ।

मूलांक- 9

आपने किसी भी महीने की 9,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल करियर- कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे ।आज व्यापार में नई योजनाएं बना सकते हैं। मनी- धन को लेकर के लाभ प्राप्त होगा आने वाले समय में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में अचानक से निर्णय ना लें नहीं तो विवाद में पड़ सकते। मित्रों का सहयोग जरूरी। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है गले से संबंधित रोग उत्पन्न हो सकते हैं। शुभ रंग- नारंगी उपाय- दूध का दान करें ।                    


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.